Advertisement

अरुणाचल में 'जल प्रकोप' के बीच हैंगिंग ब्रिज पार करता दिखा शख्स, रिजिजू ने खतरनाक VIDEO किया शेयर

भारी बारिश की वजह से मणिपुर, असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने X हैंडल पर पोस्ट किया और लोगों से से अपील की कि सरकार आपके साथ है. आप लोग सावधान रहें और सुरक्षित रहें.

02 Jun, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
01:30 AM )
अरुणाचल में 'जल प्रकोप' के बीच हैंगिंग ब्रिज पार करता दिखा शख्स, रिजिजू ने खतरनाक VIDEO किया शेयर

देश में आसमानी बारिश का क़हर देखने को मिल रहा है. अधिकतर राज्यों में मूसलाधार बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है. मणिपुर, असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो को देख आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे.

वीडियो पोस्ट कर जनता से अपील
किरेन रिजिजू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भयावह वीडियो पोस्ट किया, जिसमें अंजॉजिले में एक व्यक्ति हैंगिंग ब्रिज पार कर रहा है. वीडियो में एक शख्स पारंपरिक हैंगिंग ब्रिज पार करता नजर आ रहा है. वीडियो में नदी का रौद्र रूप भी देखने को मिल रहा है. इस वीडियो को पोस्ट कर किरेन रिजिजू ने लिखा ‘अरुणाचल प्रदेश में दुनिया में सबसे ज़्यादा मॉनसून की बारिश हुई है. मुझे यह वीडियो मिला है जिसमें एक व्यक्ति भारत, चीन और म्यांमार सीमा के त्रिकोणीय जंक्शन के पास अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में पारंपरिक हैंगिंग ब्रिज पार कर रहा है. कृपया सावधान और सुरक्षित रहें. सरकार आवश्यक सहायता प्रदान करेगी.’ 
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में इस बार सबसे भारी मानसून बारिश हुई है.
राज्य की पुलिस प्रशासन जनता की सुरक्षा के लिए लगातार प्रयासरत है. अधिकतर राज्यों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. बाढ़ वाले इलाकों में फंसे लोगों को निकालने के लिए प्रशासन बचाव अभियान भी चला रहा है. 

मुआवजा देने की की घोषणा
राज्य में भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड और बाढ़ की जैसी समस्या उत्पन्न हो गई है. इस जलप्रकोप में कई नागरिकों की मौत हो गई हैं. राज्य सरकार ने घोषणा करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों में राज्य भर में भूस्खलन और बाढ़ की वजह से मरने वालों लोगों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा. सीएम पेमा खांडू ने मौतों को लेकर शोक व्यक्त किया और कहा कि जिला प्रशासन के माध्यम से लोगों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएगी. सीएम ने लोगों से अपील कर कहा कि आप लोग सतर्क रहें और बिना किसी वजह से बाहर जाने से बचें.

अरुणाचल प्रदेश में 9 लोगों की मौत
राज्य में 29 मई से लगातार भारी बारिश हो रही है. वहीं कुछ जगह लैंडस्लाइड होने की वजह से राज्य के कई रास्ते भी बंद हो गए हैं. जिस वजह से शुक्रवार रात 9 लोगों की मौत हो गई. तेज बारिश की वजह से NH13 पर एक पर एक गाड़ी बह गई. गाड़ी में 2 परिवारों के 7 लोग मौजूद थे. सभी की मौके पर ही मौत हो गई. सरकार राज्य स्थिति को कंट्रोल करने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें

राज्यों की हालत गंभीर
पिछले कई दिनों से देश के कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से स्थिति बहुत गंभीर है. मणिपुर में करीब 48 घंटों से लगातार बारिश होने की वजह से वहां की नदियां उफान पर है. जिस वजह से मणिपुर में कई जगहों पर इमरजेंसी जैसे हालात बन गए हैं. वहीं दुसरी तरफ असम में भी स्थिति खराब है. यहां के कई जिलों में बाढ़ आने की संभावना बनी हुई है. मेघालय में भी बारिश की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें