Advertisement

ऋषिकेश का बताकर वायरल किया जा रहा वीडियो, बंजी जंपिंग के दौरान हुआ हादसा! पुलिस ने हैरान करने वाली बात बताई

उत्तराखंड के ऋषिकेश का बताकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि बंजी जंपिंग के दौरान एक हादसा हुआ जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है. उक्त दावे पर पुलिस ने हैरान करने वाली बता बताई है.

Created By: केशव झा
31 May, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
06:20 AM )
ऋषिकेश का बताकर वायरल किया जा रहा वीडियो, बंजी जंपिंग के दौरान हुआ हादसा! पुलिस ने हैरान करने वाली बात बताई

गर्मी के दिनों में भारत में लोग ठंड और कुछ रोचक करने की इच्छा लेकर पहाड़ों की ओर जाते हैं जिनमें उत्तराखंड और हिमचाल प्रदेश अहम हैं. यहां सैलानी तरह-तरह की एक्टिविटी करते हैं, जो कई बार हादसे की वजह बनते हैं. पहाड़ी इलाकों में पहाड़ का ढहना, मौसम और हाई जंप स्टंट्स के कारण कई लोगों की जान चली जाती है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि बंजी जंपिंग का एक एलिवेटेड प्लेटफॉर्म ढह जाने से कई लोगों की मौत हो गई है. वीडियो देखने से लग भी रहा कि कुछ ऐसा ही हुआ है. 

वायरल वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक ऊंचे प्लेटफॉर्म पर दो लोग बंजी जंपिंग के लिए तैयार दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनके पीछे एक इंस्ट्रक्टर खड़ा है। अचानक प्लेटफॉर्म तिरछा होता है और तीनों लोग नीचे गिर जाते हैं. कई यूजर्स ने दावा किया कि यह हादसा ऋषिकेश के मोहनचट्टी क्षेत्र में हुआ, जहां भारत का सबसे ऊंचा बंजी जंपिंग प्लेटफॉर्म "जंप इन हाइट्स" स्थित है. कुछ पोस्ट्स में यह भी कहा गया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.

सोशल मीडिया पर क्या दावा किया जा रहा है? 
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि उत्तराखंड के ऋषिकेश में बंजी जंपिंग का एक एलिवेटेड प्लेटफॉर्म ढह गया, जिसके कारण तीन लोग खाई में गिर गए. इस वीडियो के वायरल होने पर लोगों में दहशत पैदा हो गई. लोगों ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े किए.

पुलिस जांच और फैक्ट चेक
मामला के प्रकाश में आने के बाद कई फैक्ट चेक मीडिया आउटलेट्स ने इसकी जांच की. वहीं देहरादून पुलिस ने भी वायरल वीडियो का संज्ञान लिया. गहनता से जांच करने पर यह वीडियो पूरी तरह से भ्रामक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा निर्मित या क्रिएटेड पाया गया है. गूगल लेंस और Fact Check टूल्स के जरिए पता करने पर ये सामने आया कि ये वीडियो AI जनरेटेड है यानी कि इसे पूरी तरह से AI की मदद से बनाया गया है. इसे कथित तौर पर यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर Quake Skyfall ने निर्मित किया था.
  
कुल मिलाकर ये साफ हो जाता है कि ये वीडियो पूरी तरह से फेक है और ऋषिकेश में हाल के दिनों में ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ. कथित तौर पर इसे फेसबुक यूजर Shaharyar Muhammedi ने 22 मई को एक वीडियो को पोस्‍ट करते हुए दावा किया और कहा कि ऋषिकेश से सामने आया एक डरावना वीडियो, जिसमें बंजी जंपिंग का प्लेटफॉर्म टूटता हुआ नजर आ रहा है. इसे सच मानकर कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं.

देहरादून पुलिस का भी आया वायरल वीडियो पर बयान

यह भी पढ़ें

देहरादून पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर ऋषिकेश क्षेत्र में बंजी जंपिंग एलिवेटेड प्लेटफार्म के ढहने से 03 व्यक्तियों के खाई में गिरने के वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया. पुलिस जांच में वायरल वीडियो पूर्णतया भ्रामक निकला है. उक्त वीडियो, जांच में the Cliff नाम के रिसोर्ट तथा उक्त बंजी जंपिंग एलिवेटेड प्लेटफार्म के नेपाल में होने की जानकारी मिली है. पुलिस तथा अन्य एजेंसियों द्वारा की गई जांच में उक्त वीडियो भ्रामक तथा AI generated होने का पता चला है. ऐसे भ्रामक वीडियो शेयर करने वालों पर पुलिस विधिक कार्यवाही करेगी. पुलिस ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर इस AI-जनरेटेड वीडियो को ऋषिकेश से जोड़कर भ्रम फैलाने की कोशिश की. देहरादून पुलिस ने अपील की कि बिना सत्यता जांचे किसी भी खबर या वीडियो को शेयर न करें. पुलिस ने यह भी चेतावनी दी कि भ्रामक सामग्री प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें