प्ले स्टोर पर धूम मचा रहा हैं ये सरकारी ऐप, गूगल को दे रहा है कड़ी टक्कर

Sanchar Saathi App: दूसंचार विभाग ने संचार साथी नाम का एक ऐप लॉन्च किया हैं।इस ऐप को फ्रॉड कॉल्स को कम करने और मोबाइल सिक्योरिटी को बढ़ाने के मकसद से लांच किया गया हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता हैं।पहले संचार साथी एक पोर्टल के रूप में उपलब्ध था, जिसे यूजर्स अपने स्मार्टफोन , लैपटॉप , टेबलेट आदि पर एक्सेस कर सकते हैं। लेकिन, अब इस ऐप के रूप में लॉन्च किया जा रहा हैं ताकि यूजर्स आसानी से और तेजी से फ्रॉड की शिकायत कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस खबर को विस्तार से ...
क्या हैं संचार साथी ऐप ?
सरकार ने मई 2023 में संचार साथी ऐप पोर्टल को लॉन्च किया था। इस पोर्टल पर आप यूजर्स किसी भी तरह के फ्रॉड कॉल्स को रिपोर्ट करने कि सुविधा मिलती हैं।इसी को आगे बढ़ाते हुए संचार साथी ऐप को लांच किया गया हैं। ऐप पर यूजर्स को पोर्टल पर मिलने वाली तमाम तरह कि सुविधाएं मिलेगी।
वहीं इसके साथ ही संचार साथी ऐप को इस तरह से लॉच किया गया हैं कि यूजर्स इसको आसानी से इस्तेमाल कर पाएं।यह ऐप यूजर्स को डायरेक्टली कॉल्स और लॉग्स से सस्पीशियस एक्टिविटीज को रिपोर्ट करने कि सुविधा देता हैं। इस ऐप को केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लांच किया हैं।
Trending App at No. 5 in just 24 hours! 🚀#SancharSaathiMobileApp is taking the App Store by storm. 📲
— DoT India (@DoT_India) January 18, 2025
Download Now & Start Reporting Fraud. pic.twitter.com/e5J2rdkvHn
ये हैं संचार साथी ऐप के ढेरों फायदे
खोया हुआ फ़ोन ढूंढ़ने में करेगा मदद
अगर आपका फ़ोन खो जाता हैं तो आप इस ऐप की मदद से उसे ब्लॉक कर सकते हैं, ताकि कोई और उसका गलत इस्तेमाल न कर पाएं।
फ्रॉड्स कॉल्स की शिकायत
अगर आपको कोई अजीब या फ्रॉड कॉल आता हैं तो आप इस ऐप के जरिए शिकायत कर सकते हैं।
अपने नंबर की जानकारी
आप इस ऐप से पता कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर चल रहें हैं। अगर कोई आपके नाम पर बिना आपकी जानकारी के नंबर इस्तेमाल कर रहा हैं तो आप इस ऐप पर शिकायत कर सकते हैं।