Google I/O 2025: गूगल ने लॉन्च किया दमदार AI टूल, अब सिर्फ टेक्स्ट देते ही बन जाएंगे फोटो और वीडियो
Google I/O 2025 में पेश किए गए Imagen 4 और Veo 3 AI टूल्स, डिजिटल कंटेंट क्रिएशन की दुनिया में बड़ा बदलाव लाएंगे. अब केवल टेक्स्ट या फोटो इनपुट देकर फोटो और वीडियो बनाना न सिर्फ आसान बल्कि और भी रियल हो गया है.
Follow Us:
Google AI 2025: Google ने अपने सालाना टेक इवेंट Google I/O 2025 में दो नए एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल्स पेश किए – Imagen 4 (इमेज जनरेशन के लिए) और Veo 3 (वीडियो जनरेशन के लिए). ये दोनों मॉडल टेक्स्ट या इमेज प्रॉम्प्ट्स के जरिए शानदार क्वालिटी की फोटो और वीडियो बना सकते हैं. खास बात ये है कि अब ये वीडियो में ऑटोमैटिक साउंड और ज्यादा रियलिस्टिक डिटेल्स के साथ आते हैं.
Veo 3 – नया वीडियो जनरेशन AI मॉडल
Veo 3 गूगल का अब तक का सबसे पावरफुल वीडियो AI मॉडल है. इसका काम है – टेक्स्ट या इमेज प्रॉम्प्ट के आधार पर शॉर्ट वीडियो क्लिप्स बनाना. Google ने बताया कि ये नया मॉडल अब मोशन (हिलते हुए ऑब्जेक्ट्स), एनवायरनमेंट से इंटरैक्शन (जैसे पानी में तैरना या हवा में उड़ना), और पूरे सीन की एकरूपता (सीन कंसिस्टेंसी) को पहले से कहीं ज्यादा अच्छे ढंग से संभालता है. इससे जो वीडियो बनती है वो ज्यादा रियल और नेचुरल लगती है.
मुख्य फीचर्स:
टेक्स्ट-टू-वीडियो और इमेज-टू-वीडियो: आप सिर्फ एक लाइन लिखकर या कोई इमेज देकर वीडियो बनवा सकते हैं.
ऑटोमैटिक ऑडियो जनरेशन: अब वीडियो के साथ साउंड भी खुद ही जुड़ जाएगा, जो सीन के हिसाब से मैच करेगा.
US में बीटा वर्जन में उपलब्ध: यह फिलहाल US के कुछ Gemini Ultra यूजर्स को बीटा में दिया गया है, और इसे Google के नए AI फिल्ममेकिंग टूल Flow के ज़रिए एक्सेस किया जा सकता है.
एंटरप्राइज यूजर्स के लिए: बड़ी कंपनियों को यह Vertex AI प्लेटफॉर्म के जरिए मिलेगा.
Veo 2 को भी मिले नए अपडेट्स
Veo 3 के साथ-साथ Google ने पुराने वर्जन Veo 2 में भी कई शानदार फीचर्स जोड़े हैं:
रेफरेंस इमेज सपोर्ट: अब आप किसी इंसान, वस्तु या स्टाइल की इमेज अपलोड कर सकते हैं, जिससे AI उसी के अनुसार वीडियो में कंसिस्टेंसी बनाए रखेगा.
कैमरा कंट्रोल: अब आप प्रॉम्प्ट में यह बता सकते हैं कि कैमरा कैसे मूव करे – पैन करना है, ज़ूम करना है या रोटेट.
आउटपेंटिंग: अब वीडियो को ओरिजिनल फ्रेम से आगे बढ़ाया जा सकता है, जिससे वीडियो का फॉर्मेट बदला जा सकता है.
ऑब्जेक्ट जोड़ना या हटाना: यूजर्स अब वीडियो के अंदर किसी ऑब्जेक्ट को ऐड या रिमूव कर सकते हैं और AI खुद लाइटिंग और शैडोज को एडजस्ट कर लेगा.
Imagen 4 – हाई-क्वालिटी इमेज जनरेशन का नया दौर
Imagen 4, गूगल का नया इमेज जनरेशन AI है जो पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा ताकतवर है. यह 2K रेजोल्यूशन तक की फोटो बना सकता है और उसमें फैब्रिक की बुनावट, फर, और रिफ्लेक्शन्स जैसी बारीक डिटेल्स भी सही ढंग से दिखती हैं. चाहे आप फोटोरियलिस्टिक इमेज बनाना चाहें या इलस्ट्रेटिव/कार्टून स्टाइल – Imagen 4 हर टाइप की स्टाइल में काम करता है.
Imagen 4 की खास बातें:
टेक्स्ट इन इमेज: अब यह मॉडल इमेज में लिखे हुए शब्दों को भी अच्छे से हैंडल करता है – यानी पोस्टर्स, स्लाइड्स या कस्टम कार्ड्स बनाना और आसान हो गया है.
मल्टीपल प्लेटफॉर्म्स में इंटीग्रेशन: Google अब Imagen 4 को अपने दूसरे टूल्स जैसे Gemini, Vertex AI, Google Docs, Slides, Vids और Whisk में जोड़ रहा है.
तेज वर्जन जल्द आएगा: Google ने यह भी कहा कि Imagen 3 का एक 10 गुना तेज वर्जन जल्द रिलीज होगा, जो खासकर फास्ट प्रोटोटाइपिंग के लिए काम आएगा.
Google I/O 2025 में पेश किए गए Imagen 4 और Veo 3 AI टूल्स, डिजिटल कंटेंट क्रिएशन की दुनिया में बड़ा बदलाव लाएंगे. अब केवल टेक्स्ट या फोटो इनपुट देकर फोटो और वीडियो बनाना न सिर्फ आसान बल्कि और भी रियल हो गया है. ये टूल्स क्रिएटिव प्रोफेशनल्स, डिज़ाइनर्स, वीडियो मेकर्स और आम यूजर्स के लिए नए दरवाज़े खोल रहे हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement