Elon Musk का नया X Chat, WhatsApp को मिलेगी टक्कर, एडवांस फीचर्स और प्राइवेसी पर जोर
Elon Musk: X Chat एक नया मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जो X ऐप में ही इंटीग्रेट होगा. इसका उद्देश्य यूजर्स को व्हाट्सऐप जैसी दूसरी मैसेजिंग ऐप्स का विकल्प देना है, लेकिन इसे खास तौर पर डेटा सिक्योरिटी और यूजर प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.
Follow Us:
x Chat vs WhatsApp: अमेरिकी अरबपति एलन मस्क अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को सिर्फ ट्विटर जैसा नहीं, बल्कि एक “एवरीथिंग ऐप” बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसका मतलब है कि आप इस ऐप पर कई तरह की सेवाएं इस्तेमाल कर सकेंगे सोशल मीडिया, मैसेजिंग, पेमेंट्स और भी बहुत कुछ. इसी क्रम में अब उन्होंने X Chat लॉन्च करने का ऐलान किया है. X Chat एक नया मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जो X ऐप में ही इंटीग्रेट होगा.
इसका उद्देश्य यूजर्स को व्हाट्सऐप जैसी दूसरी मैसेजिंग ऐप्स का विकल्प देना है, लेकिन इसे खास तौर पर डेटा सिक्योरिटी और यूजर प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.
X Chat में एडवांस फीचर्स
X Chat में कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसे दूसरे मैसेजिंग ऐप्स से अलग बनाते हैं. इसमें सभी मैसेज एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होंगे, यानी सिर्फ भेजने वाला और रिसीवर ही उन्हें देख पाएंगे. इसके अलावा फाइल शेयरिंग भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी. एक खास फीचर है डिसअपीयरिंग मैसेज, यानी मैसेज अपने आप गायब हो जाएंगे.
अगर कोई मैसेज डिलीट भी करता है, तो रिसीवर को इसका नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा ,बिल्कुल व्हाट्सऐप की तरह नहीं, जहाँ डिलीटेड मैसेज का ट्रेस मिल जाता है. इसके अलावा इसमें ऑडियो और वीडियो कॉल का भी सपोर्ट मिलेगा.
प्राइवेसी और सुरक्षा पर विशेष ध्यान
X Chat में यूजर प्राइवेसी पर खास ध्यान दिया गया है. अब आप अपनी चैट्स के स्क्रीनशॉट को ब्लॉक कर सकते हैं. अगर कोई स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करेगा, तो आपको तुरंत नोटिफिकेशन मिल जाएगा. कंपनी का दावा है कि यह ऐप एड-फ्री होगा और यूजर का डेटा ट्रैक नहीं किया जाएगा. भविष्य में इसमें वॉइस मेमो का फीचर भी ऐड किया जाएगा.
X Chat का इस्तेमाल कैसे करें?
अभी X Chat को आप iPhone और X की वेबसाइट पर मैसेजेज सेक्शन में जाकर एक्सेस कर सकते हैं. एंड्रॉयड वर्जन भी जल्दी लॉन्च होने वाला है. इसके अलावा, एलन मस्क ने कहा है कि X Money भी जल्द शुरू किया जाएगा और X धीरे-धीरे एक पूरी तरह से “एवरीथिंग ऐप” बन जाएगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement