Advertisement

Airtel का AI सिस्टम बना कस्टमर्स की ढाल, दिल्ली-NCR के 3.5 मिलियन यूजर्स को साइबर फ्रॉड से बचाया

भारती Airtel ने गुरुवार को घोषणा की कि कंपनी के AI-पावर्ड फ्रॉड डिटेक्शन सिस्टम ने दिल्ली-एनसीआर में 3.5 मिलियन से अधिक यूजर्स को बढ़ती ऑनलाइन धोखाधड़ी से सफलतापूर्वक सुरक्षा प्रदान की. Airtel ने कहा कि यह उपलब्धि देश भर में एडवांस्ड फ्रॉड डिटेक्शन सिस्टम शुरू होने के मात्र 43 दिनों के भीतर हासिल की गई है.

26 Jun, 2025
( Updated: 26 Jun, 2025
04:16 PM )
Airtel का AI सिस्टम बना कस्टमर्स की ढाल, दिल्ली-NCR के 3.5 मिलियन यूजर्स को साइबर फ्रॉड से बचाया

भारती Airtel के AI-पावर्ड फ्रॉड डिटेक्शन सिस्टम ने साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी के अनुसार, इस अत्याधुनिक तकनीक की मदद से दिल्ली-NCR क्षेत्र में 3.5 मिलियन (35 लाख) मोबाइल यूजर्स को धोखाधड़ी वाले कॉल्स और स्कैम से सुरक्षित किया गया है. यह सिस्टम लगातार डेटा पैटर्न और कॉल बिहेवियर का विश्लेषण कर संदिग्ध गतिविधियों की पहचान करता है, जिससे यूजर्स को समय रहते अलर्ट किया जा सके. Airtel की यह पहल न केवल डिजिटल सुरक्षा को मज़बूत करती है, बल्कि देश में साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों के बीच एक प्रभावी रोकथाम के रूप में उभर रही है.

Airtel ने किया ऐलान
भारती Airtel ने गुरुवार को घोषणा की कि कंपनी के AI-पावर्ड फ्रॉड डिटेक्शन सिस्टम ने दिल्ली-एनसीआर में 3.5 मिलियन से अधिक यूजर्स को बढ़ती ऑनलाइन धोखाधड़ी से सफलतापूर्वक सुरक्षा प्रदान की. Airtel ने कहा कि यह उपलब्धि देश भर में एडवांस्ड फ्रॉड डिटेक्शन सिस्टम शुरू होने के मात्र 43 दिनों के भीतर हासिल की गई है.
कंपनी ने कहा, "लॉन्च के पिछले 43 दिनों में, Airtel ने 1,88,000 से अधिक मालवेयर लिंक को ब्लॉक किया है और देश भर में 106 मिलियन यूजर्स को सुरक्षा प्रदान की है."

Airtel मोबाइल और ब्रॉडबैंड कस्टमर्स को मिल रहा फायदा
बता दें कि यह एडवांस सिस्टम सभी Airtel मोबाइल और ब्रॉडबैंड कस्टमर्स के लिए स्वचालित रूप से सक्षम है. सिस्टम एसएमएस, वॉट्सऐप, टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ई-मेल और अन्य ब्राउजर में लिंक को स्कैन और फिल्टर करता है. यह प्रतिदिन 1 बिलियन से अधिक यूआरएल की जांच करने के लिए रियल-टाइम थ्रेट इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है और 100 मिलीसेकंड से कम समय में हार्मफुल साइट्स तक पहुंच को ब्लॉक कर देता है.

‘धोखाधड़ी से सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध’
भारती Airtel की CO-दिल्ली-NCR और उत्तर प्रदेश (पश्चिम) निधि लौरिया ने एक बयान में कहा, "Airtel में हम अपने ग्राहकों को हर तरह की धोखाधड़ी से सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमने अपने नेटवर्क में AI-आधारित फ्रॉड डिटेक्शन सॉल्यूशन को शामिल किया है, जिससे ग्राहकों को किसी अतिरिक्त प्रयास के बिना सभी नए साइबर खतरों से सुरक्षा मिलती है. हमारा मानना है कि भविष्य के डिजिटल वातावरण को सुरक्षित बनाने के लिए अभी कार्रवाई करना जरूरी है और हमें गर्व है कि हम इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं, ताकि दिल्ली-एनसीआर में हमारे ग्राहकों को एक अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय नेटवर्क मिल सके."

दिल्ली-NCR पर रहती है फ्रॉड्स की नजर
दिल्ली-NCR को भारत के सबसे डिजिटली एडवांस्ड राज्यों में से एक माना जाता है, इसलिए ऑनलाइन धोखाधड़ी का खतरा बढ़ गया है. जालसाज फिशिंग लिंक, नकली डिलीवरी और नकली बैंकिंग अलर्ट के जरिए यूजर्स को तेजी से निशाना बना रहे हैं. सिस्टम संभावित रूप से संदिग्ध संदेशों में दिए गए लिंक को स्कैन कर सकता है और उन्हें फ्लैग कर सकता है, साथ ही एक्सेस को ब्लॉक भी कर सकता है.
कंपनी ने कहा कि रियल-टाइम इंटरसेप्शन एक डिजिटल शील्ड के रूप में कार्य करता है, जो परिवारों, वरिष्ठ नागरिकों, गृहणियों, छात्रों और पहली बार स्मार्टफोन का उपयोग करने वालों को सभी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार होने से बचाता है. AI-संचालित प्लेटफॉर्म यूजर्स की पसंदीदा भाषा में धोखाधड़ी की चेतावनी भी देता है, जिसमें हिंदी भी शामिल है, जो इसे विविध आबादी के लिए अत्यधिक प्रभावी बनाता है.

 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
जब Modi सत्ता में आए तो अरब देशों से भारत के रिश्ते बिगड़ने का डर था ? Lalit Mishra
Advertisement
Advertisement