अब फोटो से ट्रैक होगी लोकेशन, iPhone यूजर्स के लिए Google Maps में जुड़ा नया कमाल का फीचर
Google Maps से iPhone यूजर्स को गजब का अपडेट मिला है. इस नए फीचर में गैलरी में पड़े स्क्रीनशॉट्स में उन जगहों के नाम और लोकेशन गूगल मैप्स खुद बता देगा.

iPhone यूजर्स के लिए Google Maps अब अपडेट हो चुका है. एक ऐसा फीचर लॉन्च हुआ है जिससे आप अपनी गैलरी में मौजूद screenshot से पता लगा पाएंगे कि ये कौन सी जगह है? यानी कि आपको screenshot लेते वक्त ये याद रखने की जरूरत नहीं कि वो कौन सी जगह है. क्योंकि अब एक click में आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी.
कैसे काम करेगा ये फीचर?
जरा सोचिए कि आप कोई सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे साइट को स्क्रॉल कर रहे हैं और आपको एक खूबसूरत सी जगह दिखती है और आप सोचते है कि एक दिन यहां जाना है. अब आपको ये screenshot लेने के बाद नाम या लोकेशन याद रखने की टेंशन नहीं होगी. Google Maps का ये नया फीचर, Gemini AI की मदद से, आपके स्क्रीनशॉट में मौजूद किसी भी लोकेशन को पहचान लेगा और आपको उसे तुरंत सेव करने का ऑपशन देगा. ऐसे में आपकी पसंदीदा लोकेशन कभी मिस नहीं होगी, क्योंकि Google Maps उन्हें आपके लिए सेव कर लेगा.
कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल?
अगर आपको भी इस नए फीचर का इस्तेमाल करना है तो सबसे पहले ये इन्शयोर करें कि आपने Google Maps को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर लिया हो. फिर ऐप में जाएं और You टैब पर क्लिक करें. यहां आपको Screenshots नाम की एक नई लिस्ट मिलेगी, जिसमें एक छोटा डेमो होगा, जो आपको बताएगा कि ये फीचर कैसे काम करता है. दरअसल जब आप कोई लोकेशन सेव करते हैं, तो वो आपकी Screenshots लिस्ट में चले जाती है. आप चाहें तो उसे बाद में दूसरी लिस्ट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं.
अगर आपने Google Maps को अपनी सभी फोटोज़ तक पहुंचने का एक्सेस दे रखा है, तो यह फीचर हर नए स्क्रीनशॉट को खुद-ब-खुद स्कैन कर लेगा और आपको एक साफ-सुथरा कैरोसेल दिखाएगा. इसमें आपके स्क्रिनशॉट से जुड़ी सभी पहचानी गई लोकेशन्स होंगी. इसके अलावा, आप चाहें तो मैन्युअली स्क्रीनशॉट सिलेक्ट करके भी स्कैन कर सकते हैं. इसमें एक क्लियर बटन भी दिया गया है, जिससे आप कभी भी इस फीचर को ऑन या ऑफ कर सकते हैं.
कुल मिलाकर, यह नया फीचर Google Maps को और भी स्मार्ट और यूज़फुल बना रहा है, खासकर जो लोग घूमने के शौकीन हैं, उनके लिए ये एक वरदान साबित हो सकता है.