‘भारत के कानून का पालन करेंगे’ अश्लील कंटेंट पर X ने मानी गलती, 600 से ज्यादा अकाउंट डिलीट, Grok के ‘पर’ भी कतरे
अश्लील कंटेंट पर आखिरकार एक्स (X) को झुकना ही पड़ा. मस्क की कंपनी अब भारतीय कानून के अनुसार काम करेगी. कई सख्त कदम उठाते हुए प्लेटफॉर्म ने लगभग 3,500 कंटेंट को ब्लॉक कर दिया है.
Follow Us:
भारत में रहना है तो यहां के कानून का पालन करना ही होगा. ये बात आखिरकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को भी समझ आ ही गई. एक्स के मालिक एलन मस्क ने गलती मानी. कंपनी की ओर से कहा गया है कि वह भारतीय कानून का पालन करेगी.
एलन मस्क की कंपनी 'एक्स कार्पोरेशन' ने अपने प्लेटफॉर्म पर अश्लील सामग्री की मौजूदगी को स्वीकार किया है, जो ज़्यादातर उसके ग्रोक (Grok AI) से बनाई गई हैं. अब भारतीय कानून का पालन करते हुए कंपनी ऐसे कंटेट को हटा देगी.
अश्लील कंटेट ब्लॉक, डिलीट
सरकारी सूत्रों के अनुसार, X प्लेटफॉर्म ने लगभग 3,500 कंटेंट को ब्लॉक कर दिया है और 600 से ज़्यादा संदिग्ध अकाउंट डिलीट कर दिए हैं. इतना ही नहीं आगे से एक्स अश्लील सामग्री की इजाजत भी नहीं देगा.
क्यों बढ़ा विवाद?
दरअसल, भारत सरकार और एक्स के बीच लंबे समय से ही कंटेट को लेकर खींचतान चल रही थी. सरकार का कहना था कि एक्स और उसके एआई ग्रोक को अपने प्लेटफॉर्म से अश्लील कंटेंट हटाना होगा. ग्रोक के अश्लील कंटेंट बनाने और AI फीचर के गलत इस्तेमाल पर भी चिंता जताई थी. केंद्र सरकार ने भारत में एक्स के ऑपरेशन हेड को लेटर भी लिखा था. लेटर के जरिए बताया गया कि Grok AI का गलत इस्तेमाल करके फर्जी खाते बनाए जा रहे हैं. इससे महिलाओं की अश्लील तस्वीरों के साथ-साथ वीडियो को अपमानजनक या भद्दे तरीके से शेयर किया जा रहा है.
सरकार ने एक्स के ग्रोक AI के दुरुपयोग से जुड़े अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री मामले में कार्रवाई के लिए 7 जनवरी तक मोहलत दी थी. साथ ही कहा गया था कि 7 जनवरी तक ATR जमा करने को कहा गया था. दो जनवरी को जारी किए गए इस नोटिस में 'ग्रोक' का इस्तेमाल कर फर्जी खातों से महिलाओं की अश्लील, आपत्तिजनक और अपमानजनक तस्वीरें बनाने पर आपत्ति जताते हुए जवाब मांगा गया था. मंत्रालय ने इसे सोशल मीडिया मंच के स्तर पर सुरक्षा उपायों और निगरानी तंत्र की गंभीर विफलता बताते हुए कहा था कि यह IT कानून और उससे जुड़े नियमों का उल्लंघन है. अश्लील सामग्री को तुरंत हटाते हुए 72 घंटे में कार्रवाई रिपोर्ट सबमिट करने के निर्देश दिए गए थे.
सरकार की सख्ती के आगे झुके मस्क
सरकारी निर्देश में यह भी कहा गया था कि अगर आदेश का पालन नहीं किया गया तो IT एक्ट, IT नियमों, BNSS, BNS और अन्य लागू कानूनों के तहत, बिना किसी और नोटिस के, आपके प्लेटफ़ॉर्म, इसके जिम्मेदार अधिकारियों और प्लेटफॉर्म पर कानून तोड़ने वाले यूजर्स के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो सकती है.
इसके जवाब में अब एक्स ने अपनी गलती मानी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने सरकार से कहा है कि वह गैर-कानूनी कंटेंट और चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज मटेरियल पर सख्त एक्शन लेगा. कंपनी ने यह भी पोस्ट किया कि अगर ग्रोक का इस्तेमाल करके गैर-कानूनी कंटेंट बनाया जाएगा, उसे वही नतीजे भुगतने होंगे. सरकार के इस कदम के पीछे सोशल मीडिया पर बढ़ती अश्लील गतिविधि और कंटेट पर लगाम लगाना था. भले ही एक्शन एक्स पर लिया गया है लेकिन भारत सरकार का संदेश अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (इंस्टाग्राम, फेसबुक, WhatsApp) तक पहुंच गया है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement