Advertisement

'गोली चलाई या चलवाई गई...', तेजस्वी यादव के बंगले के सामने गोलीबारी से हड़कंप, भड़के पूर्व डिप्टी सीएम

पटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पोलो रोड इलाके में गुरुवार को एक लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. सुबह-सुबह पैदल ड्यूटी जा रहे कौशल नगर के रहने वाले राहुल पर बाइक सवार लोगों ने गोलीबारी की. ये इलाका काफी पॉश है, जहां मंत्री से लेकर जज तक का बंगला है. जहां ये घटना हुई है वहां तेजस्वी यादव और मंत्री अशोक चौधरी का बंगला आमने-सामने है.

Created By: केशव झा
19 Jun, 2025
( Updated: 19 Jun, 2025
01:50 PM )
'गोली चलाई या चलवाई गई...', तेजस्वी यादव के बंगले के सामने गोलीबारी से हड़कंप, भड़के पूर्व डिप्टी सीएम
घटना पर मौजूद पटना एयरपोर्ट थाने की पुलिस

बिहार के पटना से इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आ रही है. राजधानी के हाई प्रोफाइल पोलो रोड में हुई फायरिंग पर पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सवाल पूछा है कि मेरे आवास के बाहर गोली चलाई या चलवाई गई है.

उन्होंने इस मामले को लेकर NDA सरकार पर हमला बोला और कहा कि संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अपराधी हाई सिक्योरिटी जोन में कुछ ही दूरी पर जहां राज्यपाल आवास राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, नेता प्रतिपक्ष आवास, न्यायाधीश आवास और एयरपोर्ट है वहाँ ख़ूंख़ार अपराधी खुलेआम फायरिंग करते घूम रहे है.

क्या है पूरा मामला?
तड़के सुबह पटना में मंत्री अशोक चौधरी के घर के बाहर, गेट के पास ही एक युवक पर गोली चलाने की घटना से हड़कंप मच गया है. मंत्री चौधरी के बंगले के ठीक सामने ही पूर्व उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव का भी बंगला है. हाई प्रोफाइल जोन में गोली चलने की घटना से प्रशासन हरकत में आ गया है. जानकारी के मुताबिक जिस युवक पर बाइक सवार अपराधियों ने गोली चलाई थी, वो इस हमले में बाल-बाल बच गया है. पुलिस ने बताया कि जिस पर फायरिंग हुई है, उस युवक का नाम राहुल है. सुबह-सुबह पैदल ड्यूटी पर जा रहा था. इसी दौरान उसके ऊपर फायरिंग हुई. दो अपराधी बाइक पर सवार थे और गोली चलाकर भाग गए.


फायरिंग की घटना के सुबह 8.30 बजे हुई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, इसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. युवक पर एक राउंड फायरिंग निशाना बनाकर हुई लेकिन गोली नहीं लगी. फिलहाल व्यक्ति सुरक्षित है. राहुल भी अभी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं बता रहा है, इससे भी पूछताछ की जा रही है.

पटना के वीआईपी इलाके में लूट और फायरिंग, हड़कंप
पटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के वीआईपी इलाके में गुरुवार सुबह लूट और फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई. कौशल नगर निवासी राहुल पैदल ड्यूटी पर जा रहा था, तभी पोलो रोड के पास बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उसे घेर लिया. पिस्टल दिखाकर बदमाशों ने राहुल से उसका मोबाइल, पर्स और 400 रुपये लूट लिए. राहुल ने विरोध करने की कोशिश की तो अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि गोली उसे नहीं लगी और उसकी जान बच गई. राहुल की मां आशा देवी ने बताया कि उनका बेटा सुबह ड्यूटी पर जा रहा था, तभी बदमाशों ने उसे रोक लिया और हथियार के बल पर लूटपाट की. राहुल ने अपराधी के पिस्टल वाली हाथ पर झटका दिया जिससे वो मिसफायर हो गया, कहा जा रहा है कि दो राउंड फायरिंग हुई है, हालांकि पुलिस एक राउंड फायरिंग की बात कह रही है.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement