Advertisement

'बाप' शब्द के इस्तेमाल पर बिहार विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, नीतीश और तेजस्वी में हुई तीखी नोक-झोंक, देखें VIDEO

बिहार विधानसभा में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर जबरदस्त बवाल हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव में तीखी नोकझोंक देखने को मिली है. तेजस्वी यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि गरीब 11 डॉक्यूमेंट कहां से लाएगा.

23 Jul, 2025
( Updated: 23 Jul, 2025
06:31 PM )
'बाप' शब्द के इस्तेमाल पर बिहार विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, नीतीश और तेजस्वी में हुई तीखी नोक-झोंक, देखें VIDEO

विधानसभा में बुधवार की सुबह भारी बवाल के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई है. राजद विधायक के तरफ से दिया गया एक बयान ये सदन किसी के बाप का थोड़े न है पर बवाल बढ़ गया. 

बिहार विधानसभा में जबरदस्त बवाल 

बिहार विधानसभा में वोटर लिस्ट रिवीजन पर सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव में जबरदस्त तीखी नोकझोंक देखने को मिली है. तेजस्वी यादव के आरोपों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बात ये है कि सब लोगों को अपनी राय देना है. अभी तो यही प्रक्रिया चल रही है. अभी ये (तेजस्वी) बोल रहा है.  तेजस्वी यादव पर भड़कते हुए कहा, "उमरवा (उम्र) तुम्हारा क्या है? तुम्हारे पिता और माता मुख्यमंत्री थे. जब हम बने तो काम हुआ.

आगे मुख्यमंत्री ने कहा, पटना में पहले कोई शाम को नहीं निकलता था, हम अपना काम लेकर चुनाव में जाएंगे, पहले बिहार में हालात कितने बुरे थे. तेजस्वी अपने माता-पिता का कार्यकाल देखें, ये चुनाव जीतने के लिए कुछ भी अंड-बंड बोलते हैं, राजद ने मुसलमानों के लिए क्या किया, हमने मुसलमानों के लिए सबकुछ किया.

तेजस्वी यादव ने सदन में उठाए सवाल 

तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट में फटकार मिलती है. इतना बड़ा काम हो रहा और चुनाव आयोग अभी तक प्रेस कांफ्रेंस करके अपना पक्ष नहीं रख रहा है. इसके बाद तेजस्वी ने कहा, "मतलब अभी तक जो चुनकर आए वो फर्जी वोट से चुनकर आए, डॉक्यूमेंट के मामले में बिहार सबसे फिसड्डी राज्य है. 11 ऐसे डॉक्यूमेंट मांगे जा रहे जो गरीब के पास नहीं है. फर्जी वोट से नरेंद्र मोदी चुनाव जीत गए? बताइये प्रेम जी... 

यह भी पढ़ें

बता दें कि बीते दिनों ही खबर आई कि बिहार में इस बार 51 लाख लोगों के नाम काटे जाएंगे, जिनपर फर्जी तरीके से वोटर कार्ड बनवाने का आरोप है. 

LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें