Advertisement

त्रिशूलाकार फ्लड लाइट्स, डमरू की तर्ज पर मेन गेट...लगभग बनकर तैयार काशी क्रिकेट स्टेडियम, उद्घाटन की आई डेट!

वाराणसी के गंजारी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के फ्लड लाइट्स और डमरू के आकार के गेट ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. खबर के मुताबिक इसका उद्घाटन 2026 में एक T20 मैच के साथ किए जाने की योजना है. वहीं इसका नामकरण भी भोलेनाथ के ही नाम पर किए जाने की योजना है. इससे पूरी दुनिया में काशी की ख्याति बढ़ेगी.

बाबा विश्वनाथ की नगरी और प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में एक भव्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है. वैसे तो देश में सैकड़ों, छोटे-बड़े, ऐतिहासिक, नामी और भव्य स्टेडियम पहले से हैं, लेकिन वाराणसी के गंजारी में मूर्त रूप ले रहा ये स्टेडियम काफी खास होने वाला है. इसका नाम, इसकी पहचान और इसमें लगे फ्लड लाइट्स ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

आपको बताएं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बन रहे इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कार्य करीब 75 प्रतिशत पूरा हो गया है. जानकारी के मुताबिक अगले साल यानी कि 2026 में यहां एक T20 मैच कराए जाने की योजना है. इसी मैच के साथ इसका उद्घाटन हो जाएगा. वहीं अब इस स्टेडियम का स्वरूप दिखने लगा है. जैसे ही स्टेडियम के वीडियो सामने आया, वो वायरल हो गया. इसी बीच स्टेडियम के फ्लड लाइट की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर की जा रही है.

त्रिशूल के आकार की फ्लड लाइट!

दअरसल फ्लड लाइट को त्रिशूल का आकार दिया गया है, जो करीब 2 किलोमीटर की दूरी से भी दिख रहा है. भगवान शिव के त्रिशूल के आकार पर लगे फ्लड लाइट की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. त्रिशूलाकार फ्लड लाइट और स्टेडियम के मुख्य गेट को डमरू का आकार दिए जाने पर संतो ने खुशी जताया है. संत समाज में भी इसको लेकर खुशी देखी जा रही है. सुमेरु पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने BCCI और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इसके लिए आभार जताया. 

कैसा होगा काशी का ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम?

आपको बता दें कि वाराणसी के गंजारी में करीब 450 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस क्रिकेट स्टेडियम का कार्य लगभग पूरा हो गया है. बाकी बचे कार्य भी जल्द पूरे कर लिए जाएंगे. इस स्टेडियम में करीब 30 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी. स्टेडियम में करीब 14 पीच भी बनाई जा रही है, जो स्टेडियम के अंदर और बगल में प्रैक्टिस ग्राउंड में बन रहा है.

भगवान शिव के नाम पर होगा स्टेडियम का नाम!

मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम भगवान शिव के नाम पर रखा जा सकता है, जबकि 2026 में T- 20 मैच से इसका उद्घाटन शुरू करवाए जाने की चर्चा है. स्टेडियम के उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए जाने की उम्मीद है. वहीं काशी की धरती पर बन रहे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है. वाराणसी के युवा क्रिकेटर भी उत्साहित हैं क्योंकि उन्हें बड़े स्तर का खेल मैदान और बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने व सीखने का अवसर मिलेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →