Advertisement

मणिपुर में होगा 11 महीनों से लगे राष्ट्रपति शासन का अंत! दिल्ली में BJP विधायकों की आलाकमान के साथ बड़ी बैठक

BJP के केंद्रीय नेतृत्व ने मणिपुर के सभी पार्टी विधायकों को रविवार को नई दिल्ली में एक अहम बैठक के लिए बुलाया है. पार्टी नेताओं ने संकेत दिया है कि चर्चा सरकार गठन पर केंद्रित होने की संभावना है.

Author
14 Dec 2025
( Updated: 14 Dec 2025
09:43 AM )
मणिपुर में होगा 11 महीनों से लगे राष्ट्रपति शासन का अंत! दिल्ली में BJP विधायकों की आलाकमान के साथ बड़ी बैठक

लंबे समय से नस्लीय हिंसा और अन्य समस्याओं, चुनौतियों से जूझ रहे पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में बड़े सियासी बदलाव और शासन बहाली के संकेत मिल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक राज्य में फिर से सरकार गठन की कवायद तेज कर दी गई है. बीजेपी आलाकमान इस पूरी प्रकिया को लेकर गंभीर नजर आ रहा है. इसी संबंध में दिल्ली में 14 दिसंबर को बीजेपी के सभी 37 विधायकों की बैठक बुलाई गई है. कहा जा रहा है कि इसमें ना सिर्फ आगे की रूपरेखा बल्कि राष्ट्रपति शासन को खत्म कर नए सिरे से शांति स्थापित कर पुन: बीजेपी की सरकार बनाने की जाएगी.

दिल्ली में मणिपुर से बीजेपी विधायकों की बड़ी बैठक!

मणिपुर में नई सरकार बनने की अटकलें तेज होती जा रही हैं. बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के विधायक और नेता यह मांग कर रहे हैं कि पार्टी अगली सरकार बनाए. ऐसे में रविवार को होने वाली यह बैठक राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी में रविवार की बैठक की पुष्टि करते हुए पहले कहा था कि केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य के हर भाजपा विधायक को बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया है.

नुपी लाल दिवस पर हो रही मीटिंग!

86वें नुपी लाल दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि हालांकि प्रस्तावित बैठक का कोई औपचारिक एजेंडा नहीं बताया गया है, लेकिन नई सरकार बनाने से संबंधित चर्चा होने की संभावना है. उन्होंने मीडिया से कहा, "मणिपुर की स्थिति की समीक्षा के लिए भाजपा विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है. हमें बैठक का सटीक एजेंडा नहीं बताया गया है, लेकिन इसमें सरकार गठन शामिल हो सकता है."

11 महीने से मणिपुर में लगा है राष्ट्रपति शासन!

आपको बता दें कि संघर्षग्रस्त मणिपुर 13 फरवरी से राष्ट्रपति शासन के अधीन है, जो एन. बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के चार दिन बाद लागू हुआ था. 60 सदस्यीय राज्य विधानसभा, जिसे राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद निलंबित कर दिया गया है, इसका कार्यकाल 2027 तक है.

संगठन महामंत्री बीएल संतोष का हो चुका है मणिपुर दौरा!

पिछले महीने तीन दिनों के लिए दो वरिष्ठ भाजपा नेता राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी. एल. संतोष और पार्टी के पूर्वोत्तर समन्वयक संबित पात्रा, मणिपुर गए थे और राज्य पार्टी नेताओं और विधायकों के साथ कई बैठकें की, जिससे पूर्वोत्तर राज्य में नई सरकार के संभावित गठन के बारे में अटकलें तेज हो गईं.

यह भी पढ़ें

बता दें कि अक्टूबर में बीरेन सिंह सहित 26 भाजपा विधायकों ने नई दिल्ली में संतोष और पात्रा से मुलाकात की थी और उनसे मणिपुर में "एक लोकप्रिय सरकार बनाने" का आग्रह किया था. पूर्व मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने हाल ही में कहा कि मणिपुर में सभी भाजपा विधायक राज्य में एक लोकप्रिय सरकार बनाने के अपने प्रयासों में एकजुट हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें