मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरफ्तार, 4 अन्य संदिग्ध भी पकड़े गए, जल्द खुलेगा मुख्य मास्टरमाइंड का राज
पटना के मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड का मुख्य शूटर उमेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे पटना पुलिस ने शहर से ही गिरफ्तार किया है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.
1751929013.jpeg)
Follow Us:
बिहार के मशहूर कारोबारी रहे गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर उमेश कुमार को पटना सिटी इलाके से गिरफ्तार किया गया है. जिससे कड़ी पूछताछ की जा रही है. उमेश के अलावा 4 अन्य संदिग्ध भी पकड़े गए हैं. वहीं पटना सिटी के कई इलाकों में पुलिस बीते दो दिनों से लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक मुख्य शूटर की पहचान CCTV कैमरे में कैद चेहरे से मिलान कर की गई है.
कारोबारी उमेश खेमका हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरफ्तार
दरअसल, गोपाल खेमका की हत्या के बाद पटना पुलिस सिटी और आसपास के इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही थी. इस बीच सूचना मिली कि एक इलाके में मुख्य शूटर किसी जगह पर बैठा हुआ है. उसके बाद वहां छापेमारी की गई और सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जब चेहरे का मिलान करवाया गया, तो वह बिल्कुल सही निकला पूछताछ में शूटर का नाम उमेश है और उसकी निशानदेही पर बाकी अन्य कई जगहों पर छापेमारी अभी भी जारी है. पुलिस उस हथियार को भी बरामद करने की कोशिश में है, जिससे गोपाल की गोली मार कर हत्या की गई थी. पुलिस इस गिरफ्तारी पर मंगलवार 8 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकती है.
कैसे हुई थी मर्डर की प्लानिंग?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी की हत्या की साजिश उनके घर से थोड़ी दूर पहले दलदली रोड इलाके में बनाई गई थी, जहां शूटर और उसके साथ दो और अपराधी थे. तीनों ने इकट्ठा होने के बाद अलग-अलग जगह पर रुकने की प्लानिंग बनाई. उसके बाद जिस दिन कारोबारी की हत्या हुई. उस दिन एक शूटर बिस्कोमान के पास रुका, दूसरा बांकीपुर क्लब के पास, तीसरा गोपाल के अपार्टमेंट के बाहर पार्किंग में घात लगाकर स्कूटी पर बैठा रहा. उसके बाद जैसे ही गोपाल की गोपाल की गाड़ी अपार्टमेंट की गेट पर पहुंची, तीसरे शूटर ने कनपटी में गोली मार कर हत्या कर दी और स्कूटी लेकर वहीं से फरार हो गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जहां शूटर पहले से ही घात लगाए बैठे दिखाई दे रहे हैं.
बेऊर जेल से जुड़े हैं इस हत्याकांड के तार
यह भी पढ़ें
खबरों के मुताबिक, इस हत्याकांड का तार बेऊर जेल से जुड़ा बताया जा रहा है. जहां शनिवार को पटना रेंज आईजी जितेंद्र राणा के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान 3 मोबाइल फोन के अलावा 1 कागज भी बरामद हुआ है, उस पर कई नंबर भी लिखे हुए थे. इस मामले में पटना पुलिस अब तक आसपास के जिलों में कुल 14 जगहों पर छापेमारी कर चुकी है. इनमें 8 संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है, जबकि 15 अन्य व्यक्तियों से भी पूछताछ की गई है. हालांकि, मुख्य शूटर गिरफ्त में आ गया है, लेकिन असली मास्टरमाइंड कौन है? इस हत्या के पीछे क्या कोई कारोबारी रंजिश है या फिर जमीन विवाद? इसका पता लगा पाना पुलिस के लिए एक बहुत बड़ा चैलेंज है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें