आखिरकार 23 महीने बाद जेल से रिहा हुए आजम खान, रिसीव करने भारी संख्या में पहुंचे समर्थक
समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान मंगलवार को सीतापुर जेल से रिहा हो गए हैं. 23 महीने के बाद आजम की सीतापुर जेल से रिहाई हुई है.
Follow Us:
सीतापुर जेल से आजम खान की रिहाई हो गई है. इस दौरान जिला प्रशासन ने जेल के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. आजम खान के खिलाफ दर्ज 72 मुकदमों में रिहाई के आदेश सीतापुर जेल को मिले थे.
23 महीने बाद जेल से रिहा हुए आजम खान
आजम खान की रिहाई मंगलवार सुबह होनी थी, लेकिन बेल बॉन्ड में उनके पते में गलती पाए जाने के कारण रिहाई की प्रक्रिया रुक गई. इसके बाद मंगलवार दोपहर को आजम खान की रिहाई की प्रक्रिया पूरी हुई और वह कड़ी सुरक्षा के बीच गाड़ी में सवार होकर जेल परिसर से बाहर निकले.
Samajwadi Party leader Azam Khan released from Sitapur jail after 23 months
— ANI Digital (@ani_digital) September 23, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/NTOp0Ked71#AzamKhan #SamajwadiParty #released #SitapurJail pic.twitter.com/0jPTFm7FqS
आजम खान की रिहाई के मद्देनजर उनके परिवार के सदस्य सीतापुर में मौजूद रहे. इस दौरान जेल के बाहर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह देखने को मिला. इसके साथ ही, जिला प्रशासन ने सीतापुर जेल रोड पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा और ड्रोन से निगरानी की गई.
पुलिस ने सख्ती से हटाया भीड़, गाड़ियों का कटा चालान
बता दें कि शहर में धारा 144 लागू होने के कारण जेल के आसपास भीड़ जुटाने की मनाही थी. नवरात्रि की भीड़ के बीच जेल रोड पर समर्थकों के जमावड़े से जाम की स्थिति बनी, जिसे पुलिस ने सख्ती से हटाया. इस दौरान बेवजह खड़ी गाड़ियों का चालान भी काटा गया.
VIDEO | Uttar Pradesh: Senior Samajwadi Party leader Azam Khan has been released from Sitapur Jail.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 23, 2025
Azam Khan was acquitted by a special MP-MLA court last week in a 17-year-old case related to road blockade and damage to public property. The case dates back to 2008, when Khan… pic.twitter.com/R7ONb38oCD
इससे पहले, सीओ सिटी विनायक भोसले ने मीडिया से बातचीत में कहा था, सीतापुर शहर की सड़कें संकरी हैं और नवरात्रि के चलते पहले से ही भीड़भाड़ है. बिना वजह किसी को रुकने की इजाजत नहीं. धारा 144 के तहत कार्रवाई की जा रही है और सड़कों से भीड़ हटाई जा रही है. हमारी अपील है कि सभी लोग पुलिस का सहयोग करें.
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि आजम खान को 72 मामलों में जमानत मिल चुकी है, जिसमें हाल ही में क्वालिटी बार लैंड ग्रैब केस भी शामिल है. वे अक्टूबर 2023 से सीतापुर जेल में बंद थे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें