चीखते-चिल्लाते रह गए लोग... देखते ही देखते बच्चे को नदी में खींच ले गया मगरमच्छ, VIDEO वायरल
घाघरा नदी किनारे भैंस नहलाने गए 13 वर्षीय राजा बाबू उर्फ नान यादव को मगरमच्छ खींचकर ले गया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है.
1751607179.jpg)
उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आ रहा है. ये वीडियो 22 जून 2025 की शाम का बताया जा रहा है. जहाँ एक 13 वर्षीय बच्चा राजा बाबू उर्फ नान यादव को मगरमच्छ ने नदी में खींच लिया. बताया जा रहा है की बच्चा जब नदी किनारे भैंस को नहला रहा था, तभी एक मगरमच्छ आया और बच्चे को खींच कर ले गया. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और गांव में डर का माहौल है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को दहला कर रख दिया है. स्थानीय लोग अब नदी किनारे जाने से भी डरने लगे हैं और प्रशासन से सख्त कदमों की मांग कर रहे हैं.
रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. लगभग 5 घंटे तक तलाश अभियान चलाया गया लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला. सोमवार सुबह फिर से तलाश अभियान शुरू किया गया है.
बच्चे को नदी में खींच ले गया मगरमच्छ
Gonda थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप राय के मुताबिक, राजा बाबू अपने पिता कुंवर बहादुर यादव की भैंस नहलाने के लिए घाघरा नदी के किनारे गया था. तभी शाम के समय एक मगरमच्छ अचानक पानी से निकला और उसने राजा बाबू के पैर को अपने जबड़े में दबोच लिया. जब तक बच्चा कुछ समझ पाता, इससे पहले ही मगरमच्छ ने उसकी गर्दन पकड़कर नदी की गहराई में खींच लिया. यह सब कुछ इतनी तेज़ी से हुआ कि आसपास मौजूद ग्रामीण केवल चिल्ला कर रह गए, किसी की भी हिम्मत नहीं हुई की वो पानी में कूदे और बच्चे को मगरमच्छ से बचा सके.
यह भी पढ़ें
दिल दहला देना वाला वीडियो हुआ वायरल
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि मगरमच्छ ने बच्चे को अपने जबड़े में दबोचा हुआ है. वीडियो में कुछ सेकंड के लिए बच्चे का सिर पानी से बाहर आता है, लेकिन मगरमच्छ उसे तुरंत नदी में पूरी तरह खींच लेता है. जिसने भी ये खौफनाक दृश्य देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए. वीडियो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में दहशत और डर का माहौल है. लोग अब अपने बच्चों को नदी के पास भेजने से भी डर रहे हैं.