Advertisement

झारखंड: मंदिर का सामान चुराया, बैग में भरा और वहीं सो गया, फिर जो हुआ...

नोवामुंडी के बड़ाजामदा स्थित काली मंदिर में चोरी करने घुसा वीर नायक नामक चोर मंदिर में ही सो गया. सुबह ग्रामीणों ने उसे मंदिर में सोते हुए पाया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

16 Jul, 2025
( Updated: 16 Jul, 2025
03:04 PM )
झारखंड: मंदिर का सामान चुराया, बैग में भरा और वहीं सो गया, फिर जो हुआ...

बड़ाजामदा साप्ताहिक हाट प्रांगण स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर में सोमवार देर रात चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया. टंकीसाई निवासी वीर नायक नामक युवक मंदिर का ताला तोड़कर भीतर घुसा, लेकिन चोरी करने से पहले ही नशे की हालत में मंदिर परिसर में ही गहरी नींद में सो गया.

मंदिर में चोरी करने घुसा युवक, वहीं सो गया

मंगलवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने मंदिर का दरवाजा टूटा देखा तो अंदर झांकने पर एक युवक को नींद में पाया. पास रखे थैले की तलाशी लेने पर उसमें मंदिर के पूजा-पाठ से संबंधित गहने, थाली, लोटा, घंटी, सजावटी सामान आदि बरामद हुए.

चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

सूचना मिलते ही बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बालेश्वर उरांव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और चोर को नींद से जगाकर हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपी वीर नायक ने कबूल किया कि उसने सोमवार रात अपने दोस्तों के साथ शराब का सेवन किया और फिर मंदिर में चोरी की नीयत से घुसा था.

ताला तोड़कर वह मंदिर में घुसा था चोर

दरवाजे का ताला तोड़कर वह मंदिर में घुसा और वहां रखे पूजा सामग्री को थैले में भर लिया, लेकिन नशे की हालत में वहीं नींद आ गई. बड़ाजामदा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

इस पूरे मामले पर ओपी प्रभारी बालेश्वर उरांव ने कहा, "शायद माता काली की यही मर्जी थी कि चोरी करने आए आरोपी को मंदिर में ही सुलाकर रंगे हाथों पकड़वा दिया गया."

लोगों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के पहले शाम करीब छह बजे वीर नायक नशे के हालत में नोवामुंडी डीबीसी काली मंदिर के आसपास इलाके में चक्कर लगाते नजर आया था.

यह भी पढ़ें

LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें