श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन हुईं ट्रंप की खास और अमेरिकी खूफिया विभाग की डायरेक्टर, गाया ऐसा भजन झूमने लगे लोग, VIDEO
तुलसी गबार्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो हरे कृष्णा हरे रामा मंत्र का जप करती नज़र आ रही हैं. वीडियो में वो पारंपरिक भारतीय परिधान में गिटार के साथ मंच पर ये मंत्र गाती हुई नज़र आ रही है. तुलसी गबार्ड का ये वीडियो सालों पूराना है, जो जन्माष्टमी के मौके पर एक बार फिर से वायरल हो रहा है.
Follow Us:
जन्माष्टमी का उत्सव भारत और दुनिया भर में बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया. हर कोने में भक्तों ने भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की और उनके जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम में एक अहम पद संभालने वाली एक हिंदू भी भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन नज़र आईं.
कृष्णा की भक्ति में लीन हुईं ट्रंप की ख़ास
दरअसल हम जिसकी बात कर रहे हैं वो तुलसी गबार्ड है, जो ट्रंप की टीम में अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस के डायरेक्टर के रूप में काम कर रही हैं, खुद को हिंदू बताने वाली और अमेरिका में हिंदुओं के मुद्दों को मुखरता से उठाने वाली तुलसी गबार्ड एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. पूर्व सांसद और लेफ़्टिनेंट कर्नल तुलसी गबार्ड कई मौकों पर भगवान कृष्णा की भक्ति में डुबी नज़र आ चुकी हैं, जो उनकी आध्यात्मिक भक्ति को दर्शाता है.
हरे कृष्णा हरे रामा मंत्र का जप करती दिखीं तुलसी गबार्ड
बता दें कि तुलसी गबार्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो हरे कृष्णा हरे रामा मंत्र का जप करती नज़र आ रही हैं. वीडियो में वो पारंपरिक भारतीय परिधान में गिटार के साथ मंच पर ये मंत्र गाती हुई नज़र आ रही है. तुलसी गबार्ड का ये वीडियो सालों पूराना है, जो जन्माष्टमी के मौके पर एक बार फिर से वायरल हो रहा है.
Tulsi Gabbard sings Hare Krishna Hare Rama Hare Hare 🙏 #SriKrishnaJanmastami #janamashtami #janmashtami2025 #JanmashtamiCelebration pic.twitter.com/xWrTRyC0Qn
— Anuj Dhar (@anujdhar) August 16, 2025
जन्माष्टमी के मौके पर दी थी शुभकामनाएं
तुलसी गबार्ड ने हाल ही में जन्माष्टमी के मौके पर अपनी शुभकामनाएं भी दी थी, उन्होंने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा था, “दुनिया भर में जन्माष्टमी मना रहे सभी लोगों को, इस पावन दिन पर मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएँ. जय श्री कृष्ण!”
बता दें कि तुलसी गबार्ड जन्माष्टमी के मौके पर अक्सर वीडियो और पोस्ट के माध्यम से भगवान कृष्ण के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करती रहती हैं. वो हिंदू धर्म और भगवत गीता के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करती हैं और धार्मिक आयोजनों में भाग लेती हैं, जहां वह भक्ति भजन गाती हैं.
To all celebrating Janmashtami around the world, I send you my aloha and best wishes on this most auspicious day. Jai Sri Krishna!
— Tulsi Gabbard 🌺 (@TulsiGabbard) August 16, 2025
तुलसी गबार्ड ख़ुद को हिंदू बताती हैं
तुलसी गबार्ड का जन्म साल 1981 में अमेरिकी समोआ में माइक गबार्ड और कैरल गबार्ड के घर पर हुआ था. तुलसी 2 साल की थी, जब उनका परिवार अमेरिका के हवाई राज्य में आकर बस गया था, हवाई में आने के बाद उनकी मां कैरल ने हिंदू धर्म अपना लिया जबकि उनके पिता रोमन कैथोलिक ईसाई थे. हिंदू धर्म अपनाने के चलते ही कैरल ने अपनी बेटी का नाम तुलसी रखा. तुलसी गबार्ड ख़ुद को हिंदू बताती हैं, लेकिन वो भारतीय मूल की नहीं है.
मोदी को उपहार के तौर पर थी भगवत गीता
तुलसी ने जब पहली भारत यात्रा की थीं. तब उन्होंने पीएम मोदी से मुलाक़ात की थी. अपनी भारत यात्रा के दौरान उन्होंने देश के प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ़ की थी. तुलसी ने कहा था, "मोदी बहुत मज़बूत नेता हैं और उनका नज़रिया स्पष्ट है कि वो भारत को कहां ले जाना चाहते हैं. वे एक ऐसे नेता हैं जिनके पास भारत के लिए प्लान ऑफ़ एक्शन है."
बता दें कि तुलसी पीएम मोदी के स्वच्छता अभिनय का समर्थन भी कर चुकी हैं, वो एक स्कूल में झाड़ू लगाकर पीएम के अभियान में हिस्सा ले चुकी हैं. साल 2014 में जब तुलसी की पीएम मोदी से मुलाक़ात की थी. तो उन्होंने प्रधानमंत्री को उपहार के तौर भगवत गीता दी थी.
भगवत गीता से मिलती है प्रेरणा
यह भी पढ़ें
तुलसी की जिंदगी में भगवत गीता का काफी ख़ास महत्व है, तुलसी जब पहली बार संसद पहुंची थी तो उन्होंने गीता की शपथ ली थी. शपथ ग्रहण के बाद तुलसी ने कहा था, “भगवत गीता से मुझे यह प्रेरणा मिलती है कि मैं अपना जीवन अपने देश और दूसरों के लिए अर्पित कर सकूं.”
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें