Advertisement

इंदौर: पकड़ाने जाने पर चोर बना जेल अधिकारी, बोला- 'कार में बम है इसलिए....'

इंदौर में कार चोरी की एक अनोखी वारदात सामने आई है, जहाँ एक युवक ने एक कार चुराई और बचने के लिए ख़ुद को जेल विभाग का अधिकारी बताया. फिर कार में बम होने की झूठी बात कहकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश भी की.तुकोगंज पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया.

इंदौर: पकड़ाने जाने पर चोर बना जेल अधिकारी, बोला- 'कार में बम है इसलिए....'

इंदौर में एक अजीबोगरीब चोरी की घटना सामने आई है, जहाँ एक युवक ने कार चुराने के बाद खुद को जेल विभाग का अधिकारी बताया और बचने के लिए कार में बम होने की झूठी अफ़वाह फैला दी.

कार लेकर फरार हुआ चोर 

यह मामला जिला कोर्ट परिसर के पास का है, जहाँ प्रणव गोयल नामक व्यक्ति की कार खड़ी थी. तभी आरोपी प्रणय वर्मा (पिता – प्रेम सिंह वर्मा), निवासी अलीराजपुर, मौके का फायदा उठाकर कार लेकर फरार हो गया.

पुलिस की मदद से पकड़ा गया चोर 

कार चोरी की जानकारी मिलते ही प्रणव गोयल ने वहाँ मौजूद हेड कांस्टेबल की मदद ली और आरोपी का पीछा किया. कुछ ही दूरी पर, राजकुमार ब्रिज के पास आरोपी को पकड़ लिया गया.

पकडे जाने के बाद बना जेल विभाग का पदस्थ अधिकारी!

पकड़े जाने पर आरोपी ने खुद को जेल विभाग में पदस्थ अधिकारी बताया और दावा किया कि कार में बम है, जिसे वह सुरक्षित स्थान पर ले जा रहा है ताकि लोगों की जान बचाई जा सके. आरोपी की यह कहानी झूठी निकली. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए उसे हिरासत में लिया और क्षेत्र को खाली कराकर जांच शुरू की.

तुकोगंज पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा दी गई जानकारी की पुष्टि की जा रही है और उससे पूछताछ जारी है. फिलहाल प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि आरोपी ने चोरी के बाद पकड़े जाने से बचने के लिए यह पूरी कहानी रची थी.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें