Advertisement

Haryana Weather: फरीदाबाद सहित एनसीआर में मौसम सुहाना, गर्मी से राहत

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगस्त के पहले हफ्ते में अधिकतर दिनों में धूप नाममात्र की ही रहेगी. बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इससे लोग बिना चिपचिपी गर्मी के मौसम का आनंद उठा पाएंगे.

Author
06 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:11 AM )
Haryana Weather: फरीदाबाद सहित एनसीआर में मौसम सुहाना, गर्मी से राहत
Meta_AI

फरीदाबाद. इस बार मानसून ने हरियाणा पर खासा मेहरबान रुख अपनाया है. भले ही मूसलाधार बारिश लगातार न हो रही हो, लेकिन मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है. कभी भी आसमान में काले बादल छा जाते हैं, दिन में ही अंधेरा छा जाता है और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश लोगों को ठंडक का एहसास करा रही है.

गर्मी और उमस से मिलेगी राहत

बीते 24 घंटों में फरीदाबाद में अच्छी बारिश हुई है. रुक-रुककर हो रही बारिश और ठंडी हवाओं ने मौसम को और भी सुहावना बना दिया है. तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिन और भी राहत भरे रहने वाले हैं.

अगस्त के पहले सप्ताह में कम दिखी धूप

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगस्त के पहले हफ्ते में अधिकतर दिनों में धूप नाममात्र की ही रहेगी. बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इससे लोग बिना चिपचिपी गर्मी के मौसम का आनंद उठा पाएंगे.

राज्य में सामान्य से 21% अधिक बारिश

इस बार हरियाणा में मानसून का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है. भारतीय मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक राज्य में सामान्य से 21% अधिक बारिश दर्ज की गई है. जहां 5 अगस्त तक औसतन 233 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, वहीं इस बार 281 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है.

सबसे ज्यादा बारिश: यमुनानगर: 585.9 मिमी, महेंद्रगढ़: 543.9 मिमी, सबसे कम बारिश, कैथल: 143.9 मिमी, जींद: 153.9 मिमी

अगले कुछ दिनों का पूर्वानुमान

आज फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, मेवात, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत और सोनीपत में 50 से 75 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है. 7 अगस्त: बारिश में थोड़ी कमी आएगी, कई जिलों में मौसम साफ रहने के आसार हैं. 8 और 9 अगस्त: फिर से जोरदार बारिश के संकेत हैं. खासकर 9 अगस्त को फरीदाबाद सहित कई जिलों में 75 से 100 प्रतिशत तक बारिश होने की संभावना है.

किसानों के लिए राहत की खबर

यह भी पढ़ें

बारिश से जहां आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं यह किसानों के लिए भी वरदान साबित हो रही है. खेतों में नमी बढ़ी है और खरीफ की फसलों के लिए यह मौसम बेहद लाभकारी साबित हो रहा है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें