Advertisement

पूर्व मंत्री रवींद्र चव्हाण बने महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी ने निर्विरोध लगाई मुहर, जानें कैसा है राजनीतिक करियर?

महाराष्ट्र बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान हो चुका है. पूर्व मंत्री रवींद्र चव्हाण के नाम पर निर्विरोध मुहर लगी है. रवींद्र महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के काफी करीबी और विश्वासपात्र माने जाते हैं. वह साल 2009 से लगातार 4 बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंच रहे हैं.

1 जुलाई को हिमाचल और मध्य-प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का भी ऐलान हो गया है. बीजेपी ने पार्टी नेताओं की सर्वसम्मति के साथ पूर्व मंत्री रवींद्र चव्हाण के नाम पर निर्विरोध मुहर लगाई है. बता दें कि पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान को लेकर चर्चाएं काफी तेज चल रही थी. ऐसे में तस्वीर पूरी तरीके से साफ हो गई है. रवींद्र इससे पहले महाराष्ट्र भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर तैनात थे. उनके नाम को लेकर पार्टी के सभी नेताओं ने आम सहमति जताई थी कि इस पद के लिए वह सबसे उपयुक्त हैं. 

कैसे लगी रवींद्र चव्हाण के नाम पर मुहर? 

महाराष्ट्र बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण को लेकर प्रदेश के नेताओं में किसी भी तरह का कोई भी विरोध देखने को नहीं मिला. खबरों के मुताबिक, उनका नाम प्रदेश अध्यक्ष के चयन के लिए दिल्ली भेजा गया था. बाकी किसी अन्य नेता ने इस पद के लिए आवेदन नहीं किया था. ऐसे में 1 जुलाई को देर शाम तक रवींद्र चव्हाण को निर्विरोध महाराष्ट्र के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुन लिया गया.

राज्य में आने वाले चुनाव को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला

बता दें कि महाराष्ट्र में आने वाले समय में महानगरपालिका और स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं. इस वजह से पार्टी के कार्यकर्ताओं और बड़े नेताओं की यह मंशा थी कि प्रदेश में कोई स्थाई अध्यक्ष होना चाहिए. 

कहां से शुरू हुआ राजनीतिक करियर?

रवींद्र चव्हाण ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत बतौर युवा मोर्चा नेता के तौर पर किया था. वह पहली बार साल 2002 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कल्याण जिलाध्यक्ष चुने गए थे. उसके बाद साल 2005 में कल्याण-डोंबिवली नगर निगम में नगर सेवक बने. फिर 2007 में उन्हें महापालिका में स्थायी समिति का अध्यक्ष बनाया गया. साल 2009 में डोंबिवली क्षेत्र से पहली बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे. दूसरी बार 2014 में जीते. 2019 में तीसरी और 2024 में चौथी बार वह विधायक बने. 2009 से लेकर 2024 तक वह लगातार 4 विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक महाराष्ट्र बीजेपी की कमान चंद्रशेखर बावनकुले के हाथों में थी. 

कई विभागों में रह चुके हैं मंत्री

बता दें कि रवींद्र चव्हाण महाराष्ट्र सरकार के कई मुख्यमंत्रियों कार्यकाल में अलग-अलग विभागों के मंत्री पद संभाल चुके हैं. वह पहली बार साल 2016 में मंत्री बने थे. उसके बाद 2019 तक बंदरगाह, सूचना और प्रौद्योगिकी, चिकित्सा शिक्षा और खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण कैबिनेट मंत्री रहे. 2021 में पशु पालक मंत्री थे. उसके बाद साल 2022 से 2024 तक लोक निर्माण मंत्रालय संभाला. इस दौरान वह सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग भी संभाल रहे थे. 

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने किया नाम का ऐलान 

महाराष्ट्र बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के काफी करीबी और विश्वासपात्र माने जाते हैं. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने रवींद्र चव्हाण के निर्विरोध चुनाव की घोषणा की. उसके बाद उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा गया. जानकारी के लिए बता दें कि वह महाराष्ट्र बीजेपी के 12वें अध्यक्ष चुने गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →