Advertisement

Lionel Messi India Tour: मेसी को नहीं देख पाए फैंस… स्टेडियम में तोड़फोड़ के बाद मुख्य आयोजक अरेस्ट

कोलकाता में मेसी की झलक पाने के लिए स्टेडियम में हजारों फैंस ने घंटों इंतजार किया. मेसी 22 मिनट के लिए स्टेडियम में पहुंचे थे.

Lionel Messi Kolkata Event: दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Footballer Lionel Messi) अपने तीन दिवसीय भारत दौरे के पहले चरण में कोलकाता पहुंचे. साल्ट लेक स्टेडियम में उनका कार्यक्रम था. मेसी की झलक पाने के लिए स्टेडियम में हजारों फैंस ने घंटों इंतजार किया. वह महज 22 मिनट के लिए स्टेडियम में पहुंचे थे.  स्टेडियम में मौजूद फैंस उन्हें देख नहीं पाए और उनके जाने के बाद भारी बवाल किया और स्टेडियम में तोड़फोड़ की. 

लियोनल मेसी 14 साल बाद भारत पहुंचे थे उनके साथ उरुग्वे के स्ट्राइकर लुईस सुआरेज और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी आए हैं, लेकिन फैंस उनको देख भी नहीं पाए. इसके बाद स्टेडियम में भारी हंगामा हुआ. आयोजकों पर सवाल उठे. फैंस ने कुर्सियां उठाकर फेंक दी बोतलें तोड़ दीं. ADG लॉ एंड ऑर्डर जावेद शमीम ने बताया कि जांच जारी है और मुख्य आयोजक सताद्रू दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

CM ममता बनर्जी ने माफी मांगी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कार्यक्रम के दौरान हुए कुप्रबंधन के लिए फैंस से माफी मांगी है. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘आज साल्ट लेक स्टेडियम में जो कुप्रबंधन हुआ, उससे मैं बहुत परेशान और हैरान हूं. मैं हजारों खेल प्रेमियों और फैंस के साथ इवेंट में शामिल होने के लिए स्टेडियम जा रही थी. फैंस अपने पसंदीदा फुटबॉलर लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हुए थे. मैं इस खराब घटना के लिए लियोनेल मेसी के साथ-साथ उनके फैंस और सभी खेल प्रेमियों से दिल से माफी मांगती हूं.’

उन्होंने लिखा, ‘मैं सेवानिवृत्त जज आशिम कुमार रे की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बना रही हूं, जिसमें मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह विभाग के सदस्य होंगे. कमेटी इस घटना की डिटेल में जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय बताएगी. एक बार फिर, मैं सभी खेल प्रेमियों से दिल से माफी मांगती हूं.’

लियोनल मेसी के साथ पहुंचे शाहरुख खान 

लियोनल मेसी करीब 3 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे. साल्ट लेक स्टेडियम में उनका कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था और लगभग 45 मिनट तक था. उन्हें देखने के लिए फैंस सिर्फ कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों से ही नहीं, बल्कि देश के अन्य हिस्सों से भी पहुंचे थे. 

फैंस ने स्टेडियम में मेसी के आने का कई घंटे तक इंतजार किया, लेकिन फुटबॉल स्टार सिर्फ 22 मिनट के लिए ही स्टेडियम में आए. उनके साथ शाहरुख खान भी मौजूद थे. इस दौरान वह आयोजकों और अन्यों से घिरे रहे। ऐसे में अधिकांश फैंस उन्हें ठीक से देख तक नहीं पाए. इसलिए मेसी के स्टेडियम से निकलते ही फैंस ने भारी बवाल किया और स्टेडियम में तोड़-फोड़ की, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. 

हालांकि पश्चिम बंगाल के DGP राजीव कुमार ने बताया कि हालात नियंत्रण में हैं और कानून-व्यवस्था बहाल कर दी गई है. आयोजकों ने लिखित आश्वासन दिया है कि फैंस को टिकिट के पैसे वापस कर दिए जाएंगे. 

हैदराबाद में होगा मेसी का मैच 

लियोनल मेसी हैदराबाद में मैच खेलेंगे. शाम 7 बजे उप्पल स्टेडियम में 7X7 फुटबॉल मैच खेला जाएगा. यहां पर म्यूजिकल कॉन्सर्ट भी होगा. इसके बाद रात 8 बजे एक एग्जिबिशन मैच भी होगा. फिर वह तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी से मुलाकात करेंगे. मेसी को हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली और कोलकाता के दौरे पर हैं. 15 दिसंबर को वह PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. 

 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →