कुख्यात नक्सली हिड़मा के गांव में बेटी की विदाई बनी चर्चा का विषय, CRPF जवानों ने निभाया भाई का फर्ज
बस्तर में खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव से एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. यहां एक बेटी की विदाई के वक्त सीआरपीएफ के जवान भाई बनकर पहुंच गए और बड़ा फर्ज निभाया
Follow Us:
कुख्यात नक्सली कमांडर मदवी हिड़मा के गांव पूवर्ती में तैनात CRPF जवानों की एक तस्वीर आई है, जिसे देखकर हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है. दरअसल, हाल ही में एक बेटी की विदाई के अवसर पर CRPF के जवान उस गाँव में 'भाई' बनकर पहुंच गए. इस अवसर पर सुरक्षा बल ने न केवल सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाई, बल्कि 'परिवार' का फर्ज भी पूरी संवेदनशीलता से निभाया.
CRPF के जवानों ने निभाई परिवार की भूमिका
यह घटना इस बात का प्रमाण है कि सुरक्षाबल के जवान न सिर्फ देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाते हैं, बल्कि, जरूरत पड़ने पर वो एक परिवार की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाते है.
कुख्यात नक्सली हिड़मा के गांव से सामने आया वीडियो
मानवता का चेहरा ऐसी खबरें नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात सुरक्षाबलों की 'फर्ज से परे' मानवीय संवेदनाओं को सामने लाती हैं. ऐसी घटनाएं ग्रामीणों और सुरक्षाबलों के बीच विश्वास बढ़ाने में मदद करती हैं, जिससे नक्सलियों की पकड़ कमजोर होती है. यह तस्वीर सकारात्मक बदलाव का संदेश है. यह संकेत है कि हिंसा और भय की जगह लोगों में विश्वास भर रहा है.
नक्सलियों के गढ़ में होगा विकास
आपको बता दें कि, यह एक ऐसा गाँव है जिसे पहले नक्सलियों का गढ़ माना जाता था. यहां पहली बार तिरंगा लहराया गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री भी इस क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों से विकास और सुरक्षा को लेकर बात की.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement