पाकिस्तान को ‘बड़ा भाई’ बताकर फंसे प्रिंसिपल बैकफुट पर आए, बढ़ा बवाल तो बताया मजाक, जानें सफाई में क्या कहा

मनोज बेहरवाल ने अब भारत को सनातन का राष्ट्र बताया है. इसके साथ ही पंडित जवाहर लाल नेहरू पर भी अपने स्टैंड से पलटी मार दी.

Author
27 Jan 2026
( Updated: 27 Jan 2026
03:39 PM )
पाकिस्तान को ‘बड़ा भाई’ बताकर फंसे प्रिंसिपल बैकफुट पर आए, बढ़ा बवाल तो बताया मजाक, जानें सफाई में क्या कहा

पाकिस्तान को भारत का बड़ा भाई बताने वाले अजमेर के प्रिंसिपल मनोज बेहरवाल ने अपने सुर बदल लिए हैं. अब उन्होंने इस बात को तंज बता दिया. मनोज बेहरवाल ने अब भारत को सनातन का राष्ट्र बताया है. 

अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल मनोज बेहरवाल ने अपना एक वीडियो जारी किया. जो उनके पुराने वायरल वीडियो से पूरा उलट है. वीडियो में बेहरवाल कह रहे हैं, जैसा कि कॉन्फ्रेंस में पुस्तकों का रेफरेंस देते हैं और एक पुस्तक के अनुसार मैंने कह दिया कि 12 घंटे पहले पाकिस्तान अस्तित्व में आया. हमारा तो भारत प्रारम्भ से ही सनातन राष्ट्र रहा है. 

पाकिस्तान को बड़ा कहने का मतलब समझाया 

मनोज बेहरवाल ने कहा कि बड़ा होने का मतलब क्या है? ये जो बात कही, व्यंग्यात्मक रूप से कह दी थी, लेकिन जब दोनों की तुलना करेंगे तो भारत कहां और पाकिस्तान कहां है, आप इसको समझ सकते हैं. 

नेहरू पर बदला स्टैंड

मनोज बेहरवाल ने देश में पंडित जवाहर लाल नेहरू के योगदान को अभूतपूर्व बताया. जबकि पहले कहा था, जब आजादी मिली तो देश में तीन ही नेता थे, गांधी, जिन्ना और अंबेडकर. ध्यान रखना, यहां नेहरू का नाम नहीं था. ये तीन ही नेता लोकप्रिय थे. 

अब नेहरू को लेकर बेहरवाल ने अपना स्टैंड बदल लिया है. उन्होंने कहा, दूसरा विषय नेहरू जी का था और ऐसा वैसा कुछ नहीं कहा. जो ब्रिटिश पत्रकार आए थे, लेकिन गांधी, जिन्ना और अंबेडकर का इंटरव्यू करने आए, लेकिन अंबेडकर का इंटरव्यू किया. मेरा कोई ऐसा वक्तत्व्य नहीं है, नेहरू का भी अभूतपूर्व योगदान है. 
जहां तक जिन्ना की बात है, तो बता रहा था कि जिन्ना कांग्रेस के बडे़ नेता थे और बाद में उनकी महत्वाकांक्षा बढ़ गई थी और भारत का विखंडन हुआ. इस पूरे व्याख्यान के दौरान किसी की भावना आहत करने की मंशा नहीं थी. पूरा व्याख्यान देंखेगे तो समझ पाएंगे. 

पाकिस्तान पर प्रिंसिपल का पूरा बयान क्या था? 

दरअसल, 23 और 24 जनवरी को अजमेर के ब्यावर के सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में राजस्थान सोशियो लॉजिकल एसोसिएशन की 31वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस थी. इस कार्यक्रम में 

प्रिसिंपल मनोज बेहरवाल कहा था, 14 अगस्त 1947 को भारत के राजनीतिक पटल पर और विश्व के पटल पर एक देश का नाम आया. वह देश पाकिस्तान था, 15 अगस्त 1947 की सुबह दस-साढ़े दस बजे भारत का उदय हुआ. पाकिस्तान हमसे 12 घंटे बड़ा है, पाकिस्तान हमारा बड़ा भाई है. 
बेहरवाल ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान ने खुद को इस्लामिक राष्ट्र घोषित कर दिया और सोचा कि वह बहुत कुछ हासिल कर लेगा, लेकिन बाद में भारत ने उसे 45 करोड़ रुपए दिए, ताकि वह अपनी जिंदगी जी सके. हालांकि, पाकिस्तान ने उन पैसों को आतंकवाद पर सट्‌टा लगाने में बर्बाद कर दिया. इस दौरान मनोज बेहरवाल ने यह भी दावा किया था कि साल 2014 से पहले राजनीति भारत के समाज को तोड़ने का काम करती थी, जिससे समाज परेशान था और यह नहीं जानता था कि क्या करना है. 

यह भी पढ़ें

प्रिंसिपल मनोज बेहरवाल के इस बयान का भारी विरोध हो रहा है. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध को देखते हुए अब मनोज बेहरवाल ने अब अपने बयान पर यू-टर्न ले लिया है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें