अश्विनी वैष्णव की बड़ी घोषणा, भारत लाएगा अपना स्मार्टफोन ब्रांड, 12-18 महीनों में होगी लॉन्चिंग, विदेशी कंपनियों का दबदबा खत्म
Ashwini Vaishnav Big Announcement: सरकार की यह पहल भारत को ग्लोबल मोबाइल इंडस्ट्री में नई पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. आने वाले सालों में भारत का स्मार्टफोन ब्रांड विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेगा और देश के इलेक्ट्रॉनिक्स इकोसिस्टम को मजबूती देगा.
Follow Us:
New Smartphone Brand Launching: केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्ल्ड इकोनॉमिक्स फोरम 2026 के दौरान एक इंटरव्यू में बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि भारत अपने ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड को लेकर आ रहा है. इसके लिए सरकार ने सभी जरूरी तैयारी पूरी कर ली है और आने वाले 12 से 18 महीने के अंदर यह ब्रांड मार्केट में लॉन्च हो जाएगा.
मंत्री ने कहा कि भारत में अब एक मजबूत इलेक्ट्रॉनिक्स इकोसिस्टम तैयार हो चुका है. अब समय आ गया है कि भारतीय ब्रांड वैश्विक मोबाइल इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाए. इसके लिए सभी पार्ट्स बनाने वाले मैन्यूफैक्चरर्स के साथ बैठकें हो चुकी हैं और सिस्टम पूरी तरह तैयार है.
सिस्टम तैयार, पार्ट्स निर्माता भी तैयार
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत का स्मार्टफोन निर्माण सिस्टम मैच्योर हो चुका है. देश में काम करने वाले सभी कंपोनेंट निर्माता अब पूरी तरह तैयार हैं. ये कंपनियां मोबाइल फोन में लगने वाले हर पार्ट्स का उत्पादन करती हैं. मंत्री ने कहा कि अगले एक साल या अधिकतम 18 महीनों के अंदर भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड मार्केट में दस्तक देगा.
सैमसंग और ऐप्पल जैसी पहचान बनाने की तैयारी
विश्वभर में कई स्मार्टफोन ब्रांड हैं. अमेरिका का Apple और कोरिया का Samsung दुनिया भर में लोकप्रिय हैं. चीन के Oppo, OnePlus और Xiaomi जैसे ब्रांड भी ग्लोबल स्तर पर सफल हैं. भारत का यह नया ब्रांड इन ब्रांड्स के मुकाबले अपनी दुनियाभर में पहचान बनाने की तैयारी कर रहा है.
AI कंपनियों के प्रमुखों से हुई मुलाकात
वर्ल्ड इकोनॉमिक्स फोरम में मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Google DeepMind के सीईओ डेमिस हसाबिस और OpenAI के चीफ ग्लोबल अफेयर्स क्रिस लेहानसे से मुलाकात की. इस दौरान AI के क्षेत्र में भारत की भूमिका और संभावनाओं पर चर्चा हुई. डेमिस हसाबिस ने X प्लेटफॉर्म (पूर्व Twitter) पर लिखा कि मंत्री से मिलकर खुशी हुई और भारत के AI क्षेत्र में योगदान पर बातचीत बहुत रोचक रही.
यह भी पढ़ें
सरकार की यह पहल भारत को ग्लोबल मोबाइल इंडस्ट्री में नई पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. आने वाले सालों में भारत का स्मार्टफोन ब्रांड विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेगा और देश के इलेक्ट्रॉनिक्स इकोसिस्टम को मजबूती देगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें