दिल्ली लाल किला ब्लास्ट: हाथ, कहीं सिर… धमाके में उड़े चिथड़े, स्थानीय लोगों ने बताया हादसे का मंजर
धमाका इतना जोरदार था कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. सड़क पर मलबा फैल गया. फिलहाल पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच में जुटी है
Follow Us:
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास अचानक हुए धमाकों से हड़कंप मच गया. पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है. वहीं, सुरक्षा एजेंसियां भी पहुंच रही हैं.
जानकारी के मुताबिक सबसे पहले ब्लास्ट गेट नंबर एक के पास खड़ी कार में हुआ फिर आसपास खड़ी दो से तीन और कार भी चपेट में आ गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर शव टुकड़ों में बिखरे हुए थे. ‘कहीं हाथ पड़ा था तो कहीं सिर. मंजर इतना भयावह था कि शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.’
धमाका इतना जोरदार था कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. सड़क पर मलबा फैल गया. फिलहाल पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच में जुटी है और इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है. पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच जारी है अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.
ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत की खबर है जबकि 24 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को LNJP हॉस्पिटल ले जाया गया है. दिल्ली के साथ-साथ मुंबई में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement