Advertisement

'धर्मांतरण के जरिए हम सबको तोड़ने की साजिश, देश का स्वरुप बदलने की कोशिश', छांगुर बाबा पर बोले CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में धर्मांतरण के आरोप में पकड़े गए छांगुर बाबा पर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा, अवैध धर्मांतरण के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. इसके जरिए हम सबको तोड़ने की साजिश रची जा रही है.

12 Jul, 2025
( Updated: 13 Jul, 2025
09:14 AM )
'धर्मांतरण के जरिए हम सबको तोड़ने की साजिश, देश का स्वरुप बदलने की कोशिश', छांगुर बाबा पर बोले CM योगी

साहिब श्री गुरु तेग बहादुर महाराज के 350वें शहीदी वर्ष को समर्पित श्री तेग बहादुर संदेश यात्रा में शामिल हुए सीएम योगी. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री  छांगुर बाबा की काली करतूत पर जानकारी दी है. 

हम सबको तोड़ने की साजिश, 100 विदेशी ट्रांजेक्शन

योगी आदित्यनाथ ने छांगुर बाबा पर कहा, "अवैध धर्मांतरण के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. अनुसूचित जाति का धर्मांतरण कराया जा रहा है. इसके जरिए हम सबको तोड़ने की साजिश हो रही है. भय और लालच देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है. देश का स्वरूप बदलने की कोशिश हो रही थी. धर्मांतरण के लिए विदेश से पैसे आ रहे हैं. 100 करोड़ से अधिक ट्रांजेक्शन 40 खातों में होने का पता चला है."

उत्तर प्रदेश आंतकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) की टीम ने पिछले सप्ताह छांगुर बाबा और उसके एक सहयोगी को लखनऊ से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने छांगुर बाबा पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. पुलिस के मुताबिक, एटीएस इससे पहले छांगुर बाबा के बेटे और नवीन रोहर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. एटीएस ने बुधवार को छांगुर बाबा और उसके सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को एक सप्ताह के लिए रिमांड पर लिया था. पुलिस के मुताबिक, बाबा और उसके सहयोगियों पर 100 करोड़ के विदेशी फंडिग का भी आरोप है, जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है.

धर्म के लिए तेग बहादुर महाराज ने दी शहादत 

यह भी पढ़ें

सीएम ने कहा सनातन धर्म की रक्षा के लिए गुरू तेग बहादुर महाराज ने शहादत दी थी. इस यात्रा और कार्यक्रमों के माध्यम से 350 वर्षों के पूरे इतिहास को एक जीवंतता प्रदान की जा रही है. वह कैसा कालखंड रहा होगा जब औरंगजेब जैसा क्रूर और बर्बर शासक रहा हो. उस समय हर जगह से अत्याचार के समाचार आते थे. औरंगजेब का उद्देश्य था कि सनातन धर्म को समाप्त किया जाए. वह इस्लामीकरण के जिस बड़े अभियान को लेकर आगे बढ़ा था, उसमें उसे सबसे पहले चुनौती गुरू तेग बहादुर महाराज ने दी थी.

LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें