Advertisement

हनुमान मंदिर के सामने गोमांस-बांग्लादेशी पोस्टर मामले में CM हिमंत का बड़ा एक्शन, धुबरी से रातोंरात 38 गिरफ्तार

असम के धुबरी में हनुमान मंदिर के सामने गोमांस रखने और धुबरी को बांग्लादेश का हिस्सा बताने वाले पोस्टर लगाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के निर्देश पर बड़ा एक्शन लेते हुए रातोंरात 38 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Created By: केशव झा
14 Jun, 2025
( Updated: 14 Jun, 2025
10:14 PM )
हनुमान मंदिर के सामने गोमांस-बांग्लादेशी पोस्टर मामले में CM हिमंत का बड़ा एक्शन, धुबरी से रातोंरात 38 गिरफ्तार

असम के मुस्लिम बहुल धुबरी में हनुमान मंदिर को अपवित्र करने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने जबरदस्त एक्शन लेते हुए 38 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शनिवार सुबह खुद इसकी जानकारी दी. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया साइट "एक्स" पोस्ट में लिखा, "धुबरी गोमांस कांड में रात भर में 38 लोग गिरफ्तार."

हनुमान मंदिर के सामने गो मांस रखने से बढ़ा तनाव

धुबरी में बकरीद के अगले दिन कुछ लोगों ने कथित तौर पर हनुमान मंदिर के सामने गो मांस रखा था. इसके बाद दोनों समुदायों के लोगों ने बैठक की, शांति समिति ने भी चर्चा की और मामला सुलझ गया. हालांकि अगले दिन परिसर में ये फिर दोहराया गया, जिससे धुबरी में तनाव की स्थिति पैदा हुई. अशांति फैलाने के लिए कथित तौर पर पथराव किया गया. धुबरी को बांग्लादेश का हिस्सा बताने वाले पोस्टर भी चिपकाए गए थे.

LIVE
Advertisement
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें