Advertisement

ट्रंप से मिलने पहुंचीं मेलोनी ने भारतीय तरीके से किया अभिवादन, लोगों ने कहा- ये है मोदी इफेक्ट, Video Viral

यूक्रेन और रूस के बीच शांति समझौते को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वाइट हाउस में मुलाकात की. इसी बीच इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो हाथ जोड़ती नजर आ रही है. अब ये देख लोग इसे मोदी इफेक्ट बता रहे हैं. देखिए वीडियो

19 Aug, 2025
( Updated: 21 Aug, 2025
03:23 AM )
ट्रंप से मिलने पहुंचीं मेलोनी ने भारतीय तरीके से किया अभिवादन, लोगों ने कहा- ये है मोदी इफेक्ट, Video Viral
Giorgia Meloni

यूरोप के कई शीर्ष नेताओं ने सोमवार को वॉशिंगटन डीसी में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इस दौरे का मुख्य कारण रूस-यूक्रेन युद्ध है, जो फरवरी 2022 से जारी है. ट्रंप से मिलने वालों में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी भी शामिल रहीं. हालांकि, मुलाकात के दौरान मेलोनी एक अलग वजह से सुर्खियों में आ गईं. अमेरिकी अधिकारियों से हाथ जोड़कर अभिवादन करने के उनके अंदाज़ ने सभी का ध्यान खींचा.

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी सोमवार को वाइट हाउस पहुंचीं, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वरिष्ठ सहयोगी ने उनका स्वागत किया. मेलोनी ने पहले मुस्कुराते हुए उनसे हाथ मिलाया और आभार जताया. इसके बाद बातचीत के दौरान उन्होंने भारतीय अंदाज़ में ‘नमस्ते’ कर अभिवादन किया और आगे बढ़ गईं.

भारत में वीडियो की चर्चा

इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी का अमेरिकी अधिकारी को ‘नमस्ते’ के अंदाज़ में अभिवादन करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. खासकर भारत में यह क्लिप खूब चर्चा बटोर रही है. कई यूजर्स ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि मेलोनी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकातों का असर साफ झलक रहा है.


भारत में सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल 

जॉर्जिया मेलोनी का भारत में सोशल मीडिया पर लोगों के ध्यान खींचने का यह पहला मामला नहीं है. मेलोनी पहले भी नमस्ते करके भारतीयों का ध्यान खींच चुकी हैं. बीते साल जून में इटली में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान मेलोनी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नमस्ते कहकर अभिवादन किया था. उसके अलावा भी कई ऐसे मौके आए जहां सभी ने मेलोनी को नमस्ते करते देखा. 

ट्रंप से मुलाकात पर क्या बोलीं मेलोनी

यह भी पढ़ें

यूक्रेन-रूस युद्ध के मुद्दे पर यूरोपीय नेताओं के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा कि यूक्रेन में शांति बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि सबसे अहम सवालों में से एक यह सुनिश्चित करना है कि यह घटना दोबारा ना घटे, यही शांति की पहली शर्त है. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी ट्रंप के साथ वार्ता को रचनात्मक कहा है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें