Advertisement

हरियाणा: बहादुरगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 4 मजदूरों की मौत और 33 घायल

हरियाणा के बहादुरगढ़ में कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. बादली के पास तेज रफ्तार से आ रहे एक कैंटर ने पिकअप गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.

Author
20 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:21 PM )
हरियाणा: बहादुरगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 4 मजदूरों की मौत और 33 घायल
IANS

हरियाणा के बहादुरगढ़ में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 33 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं.

बहादुरगढ़ में पिकअप और कैंटर की टक्कर

जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब एक्सप्रेसवे पर मजदूरों से भरी एक पिकअप गाड़ी को कैंटर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप गाड़ी का पीछे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कैंटर के भी सामने वाले हिस्से के शीशे टूट गए. इस टक्कर में पिकअप सवार करीब 37 मजदूरों में से अधिकांश घायल हो गए.

महेंद्रगढ़ में खेती के काम से जा रहे थे मजदूर 

घायल व्यक्ति ने बताया कि जब वह पिकअप गाड़ी में जा रहे थे, उसी दौरान पीछे से कैंटर ने टक्कर मारी. लखीमपुर खीरी से प्रवासी मजदूरों को महेंद्रगढ़ में खेती के काम के लिए लाया जा रहा था. इसी बीच रास्ते में एक्सीडेंट हुआ.

बताया जा रहा है कि ये सभी प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के अमन नगर से हरियाणा के महेंद्रगढ़ स्थित घोड़ाकैमला गांव की ओर जा रहे थे. इसमें कुछ लोग सीतापुर के रहने वाले भी थे. वे फसल कटाई के लिए यहां आए थे.

4 लोगों की मौत, 8 घायल

यह भी पढ़ें

हादसे के बाद घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. इनमें से 8 घायलों का इलाज बहादुरगढ़ ट्रामा सेंटर में चल रहा है, जबकि बाकी गंभीर रूप से घायल मजदूरों को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है. घायलों में कई महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें