बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पटना में BJP की बड़ी बैठक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए शामिल
पटना के ज्ञान भवन में बिहार भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक हुई. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए. उन्होंने प्रदेशभर से आए वरिष्ठ नेतागण एवं पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया.

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बैठक शुरू होने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा, कि "सभी दलों की कार्यसमिति की बैठक होती है, लेकिन भाजपा की बैठक में नीति और कार्यक्रम तय किए जाते हैं. आज होने वाली बैठक काफी महत्वपूर्ण है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसमें शामिल होंगे और कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा."
बिहार में अभी बहुत काम होने बाकी - रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि "हमारी चुनावी घोषणा पत्र को उठाकर देख लीजिए, हमने जो कहा है, वह किया है. पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में चार साल शेष है. अभी बहुत काम होना बाकी है. बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार आएगी."
रक्षा मंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि "हमलोगों का सौभाग्य है कि हमें विश्व की सबसे विश्वसनीय राजनीतिक पार्टी में कार्यकर्ता के रूप में काम करने का अवसर मिला. बिहार आने से पहले मुझे शंघाई रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होने का अवसर मिला.
बैठक से पहले क्या बोले बिहार भाजपा नेता
बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने बताया, "आज हो रही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. ऐसी बैठकों में हम मुख्य रूप से सामाजिक और आर्थिक प्रस्तावों पर चर्चा करते हैं और राज्य की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हैं. हमारा फोकस रहेगा कि बिहार चुनाव को मजबूती के साथ जीता जाए."
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए राजनाथ सिंह आज पटना आ रहे हैं. भाजपा चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. बिहार की चिंता सिर्फ एनडीए ही कर सकता है. हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी. हमें उम्मीद है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी."
बता दें कि बैठक के दौरान जो बैकग्राउंड लगाया गया था, उसमें इस बार नालंदा विश्वविद्यालय का चित्र लगाया गया था.