भाजपा प्रवक्ता ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए आम आदमी पार्टी सरकार को ठहराया जिम्मेदार
दीपावली के बाद दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में बनी हुई है। इस पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “दिल्ली के अंदर प्रदूषण के पीछे कोई जिम्मेदार है तो वह 'आप' पार्टी की सरकार है। आम आदमी पार्टी अगर पूरे साल प्रदूषण का हल निकालने का प्रयास करती तो आज यह स्थिति देखने को नहीं मिलती। हम सभी अच्छी तरीके से जानते हैं कि सप्ताह भर पहले भी दिल्ली के अंदर प्रदूषण का जो एक्यूआई था वह खराब श्रेणी में था।”
Follow Us:
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी के मुताबिक दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए आम आदमी पार्टी सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने ये भी कहा कि ये लोग खाली आरोप प्रत्यारोप के खेल में उलझे हुए हैं।
भंडारी ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत में प्रदूषण को लेकर अपनी राय रखी।
दीपावली के बाद दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में बनी हुई है। इस पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “
भंडारी ने पार्टी पर आरोप-प्रत्यारोप के गेम में उलझे रहने का आरोप लगाया। उन्होंने आगे कहा, "
एक्यूआई खराब श्रेणी में है। प्रदूषण से दिल्ली को बचाने के लिए क्या पटाखों को अगले साल भी बैन करना होगा। इस पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा, "
भाजपा प्रवक्ता ने शीर्ष अदालत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "
Input: IANS
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement