राजस्थान के चूरू में सेना का फाइटर प्लेन क्रैश, मलबे से दो शव बरामद
राजस्थान के चूरू में रतनगढ़ के पास बड़ा हादसा हो गया है. भारतीय वायुसेना के फाइटर प्लेन क्रैश होने की खबर है.

चूरू प्लेन क्रैश पर इस बात को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है कि क्या पायलट दुर्घटना से पहले विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहे थे या इसमें अन्य लोग भी शामिल थे. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से दुर्घटनास्थल से दूर रहने का आग्रह किया है ताकि बचाव दल बिना किसी बाधा के अपना काम कर सकें.
भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश
राजस्थान के चूरू में रतनगढ़ के पास बड़ा हादसा हो गया है. भारतीय वायुसेना के फाइटर प्लेन की क्रैश होने की खबर है. जिसमें बताया जा रहा है कि मलबे से 2 शव बरामद किया गया है. हालांकि सेना की तरफ से अभी हादसे की पुष्टि नहीं की गई है. प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचा. गया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार क्रैश हुए प्लेन जगुआर फाइटर जेट बताया जा रहा है.
जगुआर फाइटर प्लेन आबादी से दूर एक खेत में क्रैश हुआ. प्लेन क्रैश के बाद इस खेत में आग लग गई, जिसका वीडियो यहां के स्थानीय लोगों ने बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
घटनास्थल से 2 शव बरामद, सेना की तरफ से अभी पुष्टि नहीं
स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है और बचाव कार्य जारी है. सूचना मिलते ही राजलदेसर थाने से एक पुलिस दल मौके पर पहुँच गया. आपातकालीन सेवाएँ और स्थानीय प्रशासन भी राहत कार्यों में जुट गए हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक ज़ोरदार धमाका हुआ और उसके बाद आसमान में काले धुएँ का गुबार उठने लगा. मलबे के पास बुरी तरह क्षत-विक्षत 2 शव मिले हैं. भारतीय वायुसेना या रक्षा मंत्रालय की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.