Advertisement

टल गया बड़ा हादसा... हवा में फेल हुआ SpiceJet विमान का इंजन, कोलकाता में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

मुंबई से कोलकाता आ रही स्पाइसजेट फ्लाइट SG670 रविवार रात बड़े हादसे से बच गई. उड़ान के दौरान उसका एक इंजन हवा में फेल हो गया, जिसके बाद पायलट ने कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की. एयरपोर्ट पर फुल अलर्ट जारी किया गया और रात 11:38 बजे विमान सुरक्षित उतारा गया. सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं.

Source: X/ @flyspicejet

देश में हवाई यात्रा को लेकर एक बार फिर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बीते कुछ महीनों से लगातार फ्लाइट्स में तकनीकी खराबी और आपात स्थितियों की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. इससे हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के मन में एक डर गहराता जा रहा है. ताजा मामला स्पाइसजेट की फ्लाइट से जुड़ा है, जो रविवार रात मुंबई से कोलकाता की ओर उड़ान भर रही थी.

जानकारी के अनुसार, स्पाइसजेट की फ्लाइट नंबर SG670 रविवार रात अचानक संकट में आ गई जब उसका एक इंजन हवा में ही फेल हो गया. यह विमान कोलकाता से कुछ दूरी पर था जब अचानक पायलट ने इंजन फेल होने की सूचना कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी. पायलट ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी, जिसे एटीसी ने तुरंत मंजूर कर लिया. एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी अलर्ट घोषित कर दिया गया. रनवे पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और रेस्क्यू टीमों को तैनात कर दिया गया.

सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित 

इस दौरान साउथ कोलकाता के जादवपुर, गरिया, बाघाजतिन, ढाकुरिया, कालिकापुर, रूबी और एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में लोगों ने देखा कि विमान असामान्य रूप से नीचे उड़ रहा था और इंजन से भारी आवाजें आ रही थीं. स्थानीय लोग विमान को आसमान में संघर्ष करते हुए देख सकते थे. आखिरकार, रात 11:38 बजे विमान ने एक इंजन से सुरक्षित लैंडिंग कर ली. एयरपोर्ट अधिकारियों ने राहत की सांस ली और कुछ देर बाद फुल इमरजेंसी को हटा लिया गया. विमान में सवार सभी यात्री और क्रू सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं.

स्पाइसजेट ने जारी किया बयान 

घटना के बाद स्पाइसजेट ने बयान जारी करते हुए कहा, 'फ्लाइट SG670 में तकनीकी खराबी आई थी, लेकिन प्रशिक्षित क्रू ने स्थिति को संभालते हुए विमान की सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित की. यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.' वहीं, इस आपात परिस्थिति को लेकर कोलकाता एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया कि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया और स्थिति पर तुरंत प्रतिक्रिया दी गई. फिलहाल, इंजीनियरों की टीम ने विमान की जांच शुरू कर दी है ताकि इंजन फेल होने की वजह का पता लगाया जा सके. बता दें यह कोई पहला मामला नहीं है. 23 अक्टूबर को भी स्पाइसजेट की दिल्ली से पटना जा रही फ्लाइट SG-497 को तकनीकी खराबी के कारण बीच रास्ते से दिल्ली लौटना पड़ा था. विमान में 160 यात्री सवार थे, जो सभी सुरक्षित रहे.

बताते चलें कि लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने विमानन क्षेत्र में सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यात्रियों का कहना है कि अब उड़ान भरना पहले जैसा भरोसेमंद नहीं लग रहा. हालांकि, एयरलाइन कंपनियां दावा करती हैं कि उनके क्रू और तकनीकी टीमें पूरी सतर्कता के साथ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही हैं. लेकिन इन घटनाओं ने यह सोचने पर जरूर मजबूर कर दिया है कि क्या भारतीय आसमान में उड़ान भरना अब पहले जितना सुरक्षित रह गया है?

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →