Red Fort Blast: लाल किला कार धमाके में 8 की मौत, पुलिस ने कहा- सामान्य हादसा नहीं था
धमाके के बाद पूरे दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस हर जगह सुरक्षा जांच बढ़ा रही है. मेट्रो स्टेशन, बस अड्डे, बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर तलाशी अभियान चल रहा है.
Follow Us:
Red Fort Blast: दिल्ली के लाल किला इलाके में हुआ धमाका अब एक आतंकी हमला बताया जा रहा है. पुलिस कमिश्नर ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है. जांच में यह सामने आया है कि यह कोई सामान्य हादसा नहीं बल्कि साजिश की ओर इशारा करता है. धमाके वाली जगह से आईईडी (बम बनाने वाला विस्फोटक) के कुछ टुकड़े मिले हैं.
मौके पर जांच और सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई
धमाके के बाद तुरंत ही दिल्ली पुलिस, एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) और फोरेंसिक टीमों ने मोर्चा संभाल लिया. पूरे इलाके को घेरकर गहन जांच की जा रही है. पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे लगातार पूछताछ हो रही है.
मौकेे पर मची अफरा तफरी
इस धमाके में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 16 लोग घायल हुए हैं. इनमें से कई की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि कुछ मरीजों की हालत नाजुक है, इसलिए मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.
दिल्ली में हाई अलर्ट आस-पास के राज्यों में भी सख्ती
धमाके के बाद पूरे दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस हर जगह सुरक्षा जांच बढ़ा रही है. मेट्रो स्टेशन, बस अड्डे, बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर तलाशी अभियान चल रहा है. सुबह ही फरीदाबाद में पुलिस को आरडीएक्स और अन्य विस्फोटक मिले थे, जिससे अब माना जा रहा है कि यह सब एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है. गुजरात, यूपी और हरियाणा जैसे राज्यों में भी कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement