VIP प्रमुख मुकेश सहनी को लगा बड़ा झटका, भाई संतोष ने चुनावी मैदान छोड़ा, RJD प्रत्याशी को दिया समर्थन, सामने आई बड़ी वजह
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) पार्टी के गौड़ाबौराम विधानसभा सीट से प्रत्याशी संतोष सहनी ने पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले अपना नाम वापस ले लिया है. इस बात की घोषणा VIP के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने की है.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव में VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. उनके इस फैसले से पार्टी को बड़ा झटका लगा है. खबरों के मुताबिक, गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से VIP पार्टी के प्रत्याशी रहे संतोष सहनी ने चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी मोहम्मद अफजल खान को अपना समर्थन देने की घोषणा की है. बता दें कि बिहार विधानसभा की कई सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी एक-दूसरे के आमने-सामने उतरे हैं.
मुकेश सहनी के भाई ने चुनाव से पहले नाम वापस लिया
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) पार्टी के गौड़ाबौराम विधानसभा सीट से प्रत्याशी संतोष सहनी ने पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले अपना नाम वापस ले लिया है. इस बात की घोषणा VIP के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने की है.
'आरजेडी प्रत्याशी को कई बार समझाने की कोशिश की'
अपने भाई संतोष सहनी के चुनाव से नाम वापस लेने पर मुकेश सहनी ने बताया कि 'आरजेडी प्रत्याशी मोहम्मद अफजल अली खान को कई बार समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं माने. यही वजह रहा कि संतोष ने बड़ा दिल दिखाते हुए, उनके समर्थन में लड़ाई से खुद वापस हो गए.' बता दें कि गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी और VIP दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था.
'NDA प्रत्याशी को मिलता बड़ा फायदा'
VIP प्रमुख ने बताया कि 'अगर दोनों चुनाव मैदान में एक साथ लड़ते, तो उसका सीधा फायदा NDA प्रत्याशी को मिलता.' मुकेश ने कहा कि 'यह एक बड़ी लड़ाई है, यह किसी एक विधायक को विजयी बनाने की नहीं, बल्कि महागठबंधन की सरकार बनाने की लड़ाई है. आरजेडी प्रत्याशी भी विजयी होंगे, तो सरकार महागठबंधन की ही बननी है.'
आरजेडी प्रत्याशी के समर्थन में मांगे वोट
अपने भाई संतोष सहनी द्वारा चुनाव से नाम वापस लेने पर मुकेश सहनी ने कहा कि 'सभी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि वह आरजेडी प्रत्याशियों को विजयी बनाएं. अन्य क्षेत्रों में भी अगर यह स्थिति है, तो एक प्रत्याशी ऐसे ही बड़ा दिल दिखाएं. जिससे लालू यादव के सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाया जा सके.'
10 से ज्यादा सीटों पर लड़ रही मुकेश सहनी की पार्टी
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में आरजेडी सबसे ज्यादा सीटों पर लड़ रही है. दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सीट कांग्रेस को मिली है. वहीं विकासशील इंसान पार्टी यानी (VIP) 10 से ज्यादा सीटों पर लड़ रही है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement