Advertisement

आरजेडी ने चुनाव आयोग से स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की, 2 जगहों के CCTV बंद होने के वीडियो शेयर कर विश्वसनीयता पर उठाए सवाल

खबरों के मुताबिक, आरजेडी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के हैंडल से 2 पोस्ट किया है. एक में लिखा है कि 'समस्तीपुर के स्ट्रांग रूम में आधे घंटा CCTV कैमरा बंद रहा. चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन भ्रष्टाचार ग्रसित फालतू बहाने जैसे बिजली कट गई, बैटरी डाउन हो गया, टीवी स्लीप मोड में चला गया, जेनरेटर नहीं था... नहीं बनाए. आप लोगों की विश्वसनीयता और सुचिता शून्य है. वोट चोरी के हथकंडे बंद कीजिए.'

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बाद आरजेडी ने चुनाव आयोग की कार्य प्रणाली पर बड़े सवाल उठाए हैं. आरजेडी ने चुनाव आयोग से ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है. खबरों के मुताबिक, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सांसद प्रोफेसर मनोज झा की ओर से इसको लेकर चुनाव आयोग को एक पत्र भी लिखा गया है. दरअसल, वोटिंग और फिर स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा किए जाने के बाद आरजेडी की तरफ से अधिकारिक 'X' हैंडल से 2 वीडियो शेयर कर सवाल उठाए गए हैं. 

स्ट्रांग रूम के CCTV कैमरे बंद आरजेडी ने उठाए सवाल 

खबरों के मुताबिक, आरजेडी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' के हैंडल से 2 पोस्ट किया है. एक में लिखा है कि 'समस्तीपुर के स्ट्रांग रूम में आधे घंटा CCTV कैमरा बंद रहा. चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन भ्रष्टाचार ग्रसित फालतू बहाने जैसे बिजली कट गई, बैटरी डाउन हो गया, टीवी स्लीप मोड में चला गया, जेनरेटर नहीं था... नहीं बनाए. आप लोगों की विश्वसनीयता और सुचिता शून्य है. वोट चोरी के हथकंडे बंद कीजिए.'

दूसरी पोस्ट में भी स्ट्रांग रूम पर उठाए सवाल 

आरजेडी ने अपनी दूसरी पोस्ट में भी लिखा कि समस्तीपुर जिले की मोइनुद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम में भी कुछ लोगों को संदिग्ध परिस्थितियों में अंदर जाते हुए दिखाया गया है. आरजेडी ने वीडियो को शेयर करते हुए चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 'स्थिति स्पष्ट करें कि ब्रजग्रह के अंदर ये संदिग्ध लोग कौन थे और क्या कर रहे थे? जागते रहो, सतर्क रहो. एक बाहरी वोट डकैत बीते कई दिनों से बिहार में बैठकर बिहार विरोधी कुछ लोग साथ मिलकर लोकतंत्र की जननी बिहार से वोट चोरी करना चाहता है.'

हाजीपुर से भी स्ट्रांग रूम का वीडियो शेयर किया 

इससे पहले आरजेडी ने हाजीपुर से स्ट्रांग रूम का वीडियो शेयर किया था, जिसमें बताया गया था कि वहां CCTV कैमरे और आधी रात को पिकअप वैन आती-जाती दिख रही है. जिस पर वैशाली डीएम ने जांच के आदेश दिए और जल्द ही अपडेट देने की बात कही है. वहीं आरजेडी ने चुनाव आयोग से स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बढ़ाई जाने की मांग की है. 

पहले चरण का मतदान संपन्न दूसरा चरण 11 नवंबर को 

बिहार विधानसभा की 243 सीटों में 121 सीटों पर बीते 6 नवंबर को मतदान हो चुका है. वहीं 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. चुनावी नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. बता दें कि स्ट्रांग रूम पर सवाल खड़ी करने वाली महागठबंधन की दल आरजेडी बिहार चुनाव में सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE