सीएम नीतीश कुमार ने लाखों श्रद्धालुओं संग भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी की पूजा, छठ महापर्व का हुआ समापन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी छठ महापर्व पर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. उन्होंने पटना में अणे मार्ग स्थित सीएम आवास में परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर इस त्योहार को मनाया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.
Follow Us:
आस्था का सबसे बड़ा लोकपर्व छठ का मंगलवार को समापन हो गया. 4 दिनों के इस महापर्व में देश के करोड़ों श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर आशीर्वाद लिया. 36 घंटे तक निर्जला उपवास रखकर महिलाओं ने छठी मैया की पूजा अर्चना की. विदेश में भी इस त्योहार की धूम रही. देश और दुनिया के अलग-अलग कोने से छठ पर कई तस्वीरें सामने आईं. वहीं इस बार यह पर्व बिहार चुनाव के बीच संपन्न हुआ. प्रदेश के सभी 38 जिलों के हजारों घाटों पर सुबह 4 बजे से लाखों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. बिहार चुनाव के दौरान इस त्योहार में राज्य के अलावा देश के कई अन्य शहरों के भी नेता शामिल रहें. इनमें केंद्रीय मंत्री से लेकर, पूर्व मुख्यमंत्री, विधायक, सांसद और कई अन्य नेता शामिल रहे. छठ महापर्व पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद प्रधान ने भी नेताओं के साथ मिलकर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.
सीएम नीतीश कुमार ने दिया भगवान भास्कर को अर्घ्य
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी छठ महापर्व पर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. उन्होंने पटना में अणे मार्ग स्थित सीएम आवास में परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर इस त्योहार को मनाया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. उन्होंने लोक आस्था के 4 दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी की पूजा
बिहार चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी बीजेपी नेताओं के साथ भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इस तरह उन्होंने लोक आस्था के महापर्व छठ के अंतिम अनुष्ठान उषा अर्घ्य पर सूर्यदेव की उपासना की और कहा कि सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करने का पावन सौभाग्य प्राप्त हुआ. प्रधान ने आगे लिखा कि यह पावन पर्व हमारी संस्कृति की गहराई, मातृशक्ति की तपस्या और पर्यावरण के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है. भगवान सूर्य और छठी मैया से प्रार्थना है कि उनका आशीर्वाद समस्त देशवासियों पर सदा बना रहे.
सभी घाटों पर रही धूम गूंजते रहे छठी मैया के जयकारे
छठ महापर्व के आखिरी दिन बिहार की राजधानी पटना समेत सभी 38 जिलों के हजारों घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. छठी मैया के जयकारे से छठ घाट गूंजते रहे. इस दौरान कई लोगों ने घरों की छत और तालाबों में छठ पूजा मनाई. जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियों को पहले से ही पूरा कर लिया गया था. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिहार के सैंकड़ों लोगों के साथ विदेश में छठ पूजा की.
4 दिवसीय त्योहार का हुआ समापन
बता दें कि 4 दिन के त्योहार में सूर्य और छठी मैया की पूजा की जाती है. यह व्रत काफी कठिन माना जाता है. नियमों के अनुसार, इसमें 36 घंटे का व्रत रखा जाता है, उसके बाद चौथे दिन सुबह भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इस महापर्व का समापन हो जाता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement