बिहार में PM मोदी ने फूंका चुनावी बिगुल...समस्तीपुर रैली में लोगों की जेब से मोबाइल निकलवाकर RJD पर कसा तंज
PM ने अपने 45 मिनट के भाषण में 17 बार जंगलराज का जिक्र किया और लालू राज की याद दिलाई. उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया.
Follow Us:
बिहार के समस्तीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने RJD और लालू राज पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान PM ने अपने 45 मिनट के भाषण में 17 बार जंगलराज का जिक्र किया.
दूधपुरा में PM मोदी ने RJD सुप्रीमो लालू यादव और पार्टी सिंबल लालटेन का जिक्र कर जोरदार हमला किया. PM ने मंच से जनसभा में मौजूद लोगों से अपने मोबाइल की लाइट जलाने को कहा. इसके बाद वहां मौजूद सभी ने फ्लैश लाइट ऑन कर ली. इसके बाद PM मोदी ने लालटेन का जिक्र करते हुए RJD पर तंज कसा.
PM मोदी ने लोगों से पूछा, जब हर एक के हाथ में लाइट है, इतनी रोशनी में भी आपको लालटेन की जरूरत है क्या? दोस्तों पूरा देश देख रहा है, लोगों को लालटेन की जरूरत नहीं है.
बिहार में फिर NDA सरकार का नारा दोहराया
PM मोदी ने दावा किया, बिहार में फिर NDA सरकार बनेगी. उन्होंने मंच से नारा दिया, ‘नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी NDA सरकार. पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार, जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार’
‘चाय वाले ने चाय से महंगा नहीं होने दिया इंटरनेट’
PM मोदी ने कहा, ये हमारी सरकार है जिसने हर घर में इंटरनेट पहुंचाया और इसे इतना सस्ता कर दिया है. दूसरे देशों में एक जीबी डेटा सौ-डेढ़ सौ रुपए में आता है, लेकिन इस चाय वाले ने एक जीबी डेटा को एक कप चाय से ज्यादा महंगा नहीं होने दिया. सस्ते इंटरनेट का फायदा सबसे ज्यादा नौजवानों ने उठाया है. वो वीडियो बनाकर कमाई कर रहे हैं.
'बिहार ने जंगलराज से मुक्ति पाई’
PM मोदी ने बिहार में लालू राज को फिर जंगलराज से जोड़ा और नीतीश राज को सुशासन काल करार दिया. उन्होंने कहा, '2005 में अक्टूबर का महीना ही था जब बिहार ने जंगलराज से मुक्ति पाई थी. नीतीश जी के नेतृत्व में NDA का सुशासन शुरू हुआ था, लेकिन उस समय केंद्र में कांग्रेस-राजद की सरकार थी. उस समय कांग्रेस ने बिहार के सात अन्याय किया, परेशानी बढ़ाई. RJD वाले कांग्रेस को धमकाते थे कि अगर आपने नीतीश जी की बात मानी, कोई प्रोजेक्ट दिया तो हम गठबंधन तोड़ देंगे. PM ने आरोप लगाया कि, RJD और कांग्रेस ने बिहार से बदला लिया था.
घोटालों का जिक्र और तेजस्वी यादव पर हमला
जनसभा में PM मोदी ने RJD पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा, हजारों करोड़ रुपए के घोटालों में ये जमानत पर चल रहे लोग हैं. जो जमानत पर हैं वो चोरी के मामले में जमानत पर हैं. अब चोरी की आदत इनकी ऐसी है कि अब 'जननायक' की उपाधि चोरी में जुटे हैं. बिहार के लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे. PM का इशारा IRCTC और जमीन घोटाले की तरफ था. PM ने कहा, विकास और RJD का 36 का आंकड़ा है. RJD के शासन में हत्या, अपहरण, लूट उद्योग के रूप में फूले-फले. जंगलराज की सबसे बड़ी भुक्तभोगी बिहार की महिलाएं, युवा और पिछड़े रहे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement