क्या महाप्रलय आने वाला है? तमिलनाडु में 'ओरफिश' मिलने के बाद लोगों में डर का माहौल, जानिए क्यों कहते है इसे 'कयामत वाली मछली'
ओरफिश को पिछले दिनों तमिलनाडु के एक तट में देखा गया है. यहां मछुआरों के एक समूह ने समुद्र से इस दुर्लभ मछली को पकड़ा है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. लोगों का मानना है कि इसका दिखना एक प्रलय की तरफ संकेत कर रहा है.

क्या महाप्रलय आने वाली है? क्या कोई बड़ी अनहोनी होने वाली है? इस समय लगातार यह सवाल उठ रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि लगातार समुद्री तट पर ओरफिश मिल रही है. ओरफिश को प्रलय की मछली कहा जाता है. जिसे डोमडे फिश भी कहते हैं. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के तटों पर इस रहस्यमय मछली के मिलने के बाद हाल ही में भारत में तमिलनाडु के तट पर ओरफिश दिखाई दी थी. इस मछली का सतह पर आना संकट की सूचना माना जा रहा है. आइए जानते हैं ओरफिश का दिखाई देना किस बात का संकेत हैं.
तमिलनाडु में दिखी प्रलय वाली मधली
ओर फिश यानी कयामत या प्रलय मछली को पिछले दिनों तमिलनाडु के एक तट में देखा गया है. यहां मछुआरों के एक समूह ने समुद्र से इस दुर्लभ मछली को पकड़ा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सात मछुआरे इस विशाल मछली को पकड़े हुए हैं. मछली की लंबाई करीब 15 फीट तक बताई जा रही है और इसका शरीर चांदी जैसा चमकदार है, जो इसे और भी रहस्यमयी बनाता है. स्थानीय लोगों के अनुसार, ओअरफिश को देखकर अक्सर अपशगुन से जोड़ा जाता है.
#DOOMSDAYFISH (#Oarfish) was captured in #TamilNadu. Some cultures believe oarfish are harbingers of natural disasters. Whenever this fish is seen/captured, there is a massive natural disaster waiting to happen. Tsunami in Japan, last year’s earthquake in Taiwan, & many more.
— Dr Sudhir Kothari (@sudhirkothari03) June 18, 2025pic.twitter.com/wP6aLcx3xS
जापान में मछली को लेकर मान्यता
ओरफिश का दिखने को लेकर जापान में मान्यता है कि कोई बड़ी प्राकृतिक आपदा आ सकती है। जापान में वर्ष 2011 में जब सुनामी आई थी उससे पहले जापान के समुद्री तट पर यह मछली मरी हुई मिली थी। बता दें कि ओरफिश गहरे समुद्र के अंदर रहती है। यह शायद ही कभी सतह पर आती है। कई दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में भी ओरफिश के दिखने को लंबे समय से प्राकृतिक आपदाओं की कहानियों से जोड़ा जाता रहा है. कुछ देशों में तो यह भी माना जाता है कि इस मछली के अचानक दिखने को ऐतिहासिक तौर पर एक चेतावनी जैसा देखा जाता है कि पृथ्वी जल्द ही हिल सकती है.
क्या कहते हैं वैज्ञानिक?
मरीन बायोलॉजिस्ट और वैज्ञानिक इन कहानियों और मान्यताओं को नहीं मानते. उनका कहना है कि ओरफिश के सतह पर आने की कई वजहें हो सकती हैं.
1- हो सकता है कि वो घायल हो या बीमार हो.
2- समंदर के अंदर तेज़ बहाव या तूफ़ानी धाराओं की वजह से वो रास्ता भटककर ऊपर आ गई हो.
3- वो अपनी ज़िंदगी के आख़िरी पड़ाव में हो.
वैज्ञानिकों ने इस पर रिसर्च भी की है. 2019 में प्रशांत महासागर में एक स्टडी हुई जिसमें ओरफिश के दिखने और भूकंप आने के बीच कोई भी सीधा कनेक्शन नहीं मिला. भारत के Indian National Centre for Ocean Information (INCOIS) के डॉक्टर एन. राघवेन्द्र ने कहा है कि, 'ओरफिश के दिखने और भूकंप के बीच कोई भी वैज्ञानिक सबूत मौजूद नहीं है. तो कहानी ये है कि तमिलनाडु के तट पर एक बेहद दुर्लभ और खूबसूरत जीव देखने को मिला है. उसका दिखना किसी अपशकुन का नहीं, बल्कि समुद्र की विशाल और रहस्यमयी दुनिया की एक झलक है. ये डर और चिंताएं सदियों पुरानी कहानियों की वजह से हैं, जिनका आज के विज्ञान में कोई आधार नहीं है.