कौन है वह भारतीय अफसर, जो UNSC की बैठक में पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाएगा, बंद कमरे में होगा पूरा खेल
5 मई को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अहम बैठक बंद कमरे में होने वाली है. इस बैठक में भारत की अगुवाई जांबाज अफसर परवतनेनी हरीश करेंगे. वह पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने और इस हमले में शामिल होने का एक-एक सबूत सौंपेंगे.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. भारत से हमले के डर की वजह से पड़ोसी मुल्क UNSC के पास पहुंचा है. वह भारत के साथ बढ़ते तनाव को कम करने और इस मसले को सुलझाने की कोशिश में लगा हुआ है. वर्तमान में UNSC की अध्यक्षता ग्रीस के पास है. पाकिस्तान इस बैठक में खुद को निर्दोष साबित करने और भारत को झूठा साबित करने की पूरी कोशिश करेगा. लेकिन भारत ने इस बैठक में अपने जांबाज अफसर परवतनेनी हरीश को भेजा है. जो पाकिस्तान को जमकर रगड़ने वाले हैं. दुनिया के सामने एक बार फिर से पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की पोल खुलने वाली है. भारत एक-एक सबूत के साथ में जवाब देने को तैयार है.
UNSC बैठक में पाक को रगड़ेगा यह भारतीय अफसर
5 मई को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अहम बैठक बंद कमरे में होने वाली है. इस बैठक में भारत की अगुवाई जांबाज अफसर परवतनेनी हरीश करेंगे. पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने और इस हमले में शामिल होने का एक-एक सबूत सौंपेंगे. पूरी दुनिया के सामने एक बार फिर से पाकिस्तान का आतंकी चेहरा उजागर होगा. इस बैठक से पहले भी हरीश ने पाकिस्तान को उसका आईना दिखाया है. जब-जब अंतरराष्ट्रीय मंच पर हरीश पाकिस्तान के सामने आए हैं और जब भी पाकिस्तान ने कश्मीर का मुद्दा उठाया है. उस दौरान हरीश ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई है. उन्होंने हमेशा कहा है कि "कश्मीर भारत का हिस्सा है और हमेशा रहेगा. पाकिस्तान सिर्फ कब्जा जमाए बैठा है. उसे यह जगह खाली करनी होगी." हरीश ने हर बार पाकिस्तान की बोलती बंद की है. हर कोई जानता है कि पाकिस्तान दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जो सिर्फ आतंकियों को पालने और पोसने में बड़ी भूमिका निभाता है. यहां की सरकार और सेना दोनों मिलकर आतंकियों को ट्रेनिंग और फंडिंग देते हैं.
कौन है जांबाज अफसर हरीश परवतनेनी ?
बता दें कि भारतीय अफसर परवतनेनी हरीश भारत की तरफ से यूनाइटेड नेशन्स के स्थायी प्रतिनिधि हैं. जो UNSC की बैठक में भारत की अगुवाई करेंगे. हरीश 1 सितंबर 2024 को भारत के स्थाई प्रतिनिधि नियुक्त किए गए थे. इससे पहले वह जर्मनी और वियतनाम में भारत के राजपूत रह चुके हैं. वह हैदराबाद के सामान्य यूनिवर्सिटी से गोल्ड मेडलिस्ट हैं. उन्होंने IIM कोलकाता से भी पढ़ाई की है. इसके अलावा काहिरा यूनिवर्सिटी से अरबी भाषा में डिस्टिंक्शन का कोर्स किया है.
बंद कमरे में होगी चर्चा
भारत के साथ हमले को लेकर बढ़ते दबाव को लेकर पाकिस्तान UNSC की शरण पहुंचा है. दोनों देशों के बीच यह चर्चा बंद कमरे में होगी. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि " वह वर्ल्ड सिक्योरिटी बॉडी "भारत की आक्रमक कार्रवाइयों, उकसावे और भड़काऊ बयानों" को लेकर अपनी बात रखेगा. इसमें सिंधु जल संधि समझौते को रद्द करने को लेकर भारत द्वारा की गई कार्रवाइयों को विशेष रूप से उजागर करेगा. उसने यह भी कहा है कि भारत की राजधानी दिल्ली किस तरह से "शांति और सुरक्षा" को खतरे में डाल रही है. भारत भी अपनी तरफ से पाकिस्तान को जमकर धोएगा और उसकी हर एक आतंकी गतिविधि की कहानी दुनिया के सामने सुनाएगा. भारत-पाकिस्तान के बीच बंद कमरे में होने वाली मीटिंग में बहस होना तय है.
UNSC ने की थी आतंकी हमले की निंदा
UNSC यानी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी. बता दें कि इस हमले में 26 लोग मारे गए थे. इसके बाद भारत ने कई बड़े एक्शन लेकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था. इनमें सबसे बड़ा फैसला सिंधु जल संधि समझौते को रद्द करना, अटारी बॉर्डर बंद करना, पाकिस्तानियों को उनके देश वापस खदेड़ना जैसे दर्जनों बड़े फैसले रहें.
क्या है UNSC?
UNSC का फुल फॉर्म है United Nations Security Council जिसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नाम से भी जानते हैं. इसमें संयुक्त राष्ट्र (UN) के छह प्रमुख अंगों में से एक है. इसका मुख्य काम अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखना. यह विवादों को पक्षों से शांतिपूर्ण तरीकों से निपटाने का आह्वान करता है और समायोजन के तरीकों या निपटान की शर्तों की सिफारिश करता है. इसके अलावा इस परिषद के पास कई फैसले लेने का अधिकार है. इसके 5 स्थाई सदस्यों में चीन, फ्रांस, रूस, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं.