Advertisement

खतरे में प्राइवेसी! Google का Gemini AI पढ़ रहा है आपके WhatsApp मैसेज? जानें क्या है इसे रोकने का तरीका

Google का यह अपडेट तकनीकी रूप से काफी उन्नत है, लेकिन यह यूज़र्स को अपनी निजता और सहूलियत के बीच संतुलन बैठाने की चुनौती भी देता है. अगर आप एक ऐसे यूज़र हैं जो स्मार्ट फीचर्स का भरपूर उपयोग करते हैं, तो यह बदलाव आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. लेकिन यदि आप अपनी निजी जानकारी को लेकर सतर्क हैं, तो इस बदलाव को गंभीरता से समझना और जरूरी सेटिंग्स को कस्टमाइज़ करना जरूरी है.

10 Jul, 2025
( Updated: 10 Jul, 2025
01:40 PM )
खतरे में प्राइवेसी! Google का Gemini AI पढ़ रहा है आपके WhatsApp मैसेज? जानें क्या है इसे रोकने का तरीका

WhatsApp Secuity: पिछले हफ्ते Android यूज़र्स को Google की ओर से एक ईमेल मिला, जिसमें बताया गया कि 7 जुलाई 2025 से Gemini AI कुछ नए बदलावों के साथ आपके फोन में काम करेगा. Google ने साफ कहा है कि अब Gemini आपके फोन के कॉल, SMS, WhatsApp और अन्य यूटिलिटी ऐप्स तक पहुंच बना सकेगा, चाहे आपने Gemini ऐप एक्टिविटी ऑफ ही क्यों न कर रखी हो. ये बदलाव कंपनी के AI को ज्यादा सक्षम और उपयोगी बनाने की दिशा में उठाए गए हैं, लेकिन इससे आपकी निजता (privacy) पर सवाल भी खड़े हो गए हैं.

Gemini ऐप एक्टिविटी बंद होने पर भी डेटा रहेगा सेव

Google ने यह भी बताया कि आपकी चैट, Gemini ऐप में 72 घंटे तक सेव रहती है, चाहे आपने ऐप एक्टिविटी ऑन की हो या ऑफ. इसका मतलब है कि अगर आपने कोई चैट या कमांड Gemini को दी है, तो वह बातचीत अस्थायी रूप से Google अकाउंट में स्टोर की जाएगी. खास बात यह है कि इसमें WhatsApp जैसे ऐप्स के साथ की गई बातचीत भी शामिल हो सकती है, जो कई यूज़र्स के लिए चिंता का विषय हो सकता है.

Gemini अब मैसेज पढ़ेगा और रिप्लाई भी कर सकेगा

इस अपडेट के बाद, Gemini न सिर्फ आपके WhatsApp मैसेज को पढ़ सकता है, बल्कि वह आपकी ओर से रिप्लाई भी भेज सकता है. यह एक ओर जहां सुविधाजनक हो सकता है,  जैसे वर्चुअल असिस्टेंट से मैसेज भेजना या कॉल करना , वहीं दूसरी ओर यह निजी जानकारी में दखलंदाज़ी जैसा भी महसूस हो सकता है. खासकर उन यूज़र्स के लिए जो नहीं चाहते कि कोई AI उनकी निजी बातचीत तक पहुंच बनाए.

Gemini ऐप एक्टिविटी को ऐसे करें ऑफ

अगर आप चाहते हैं कि आपकी Gemini ऐप एक्टिविटी बंद रहे और ऐप आपके डेटा को न स्टोर करे, तो इसके लिए आप कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:

1.सबसे पहले अपने Android फोन में Gemini ऐप खोलें. 

2. दाईं ओर अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें.

3. वहां जाकर “Gemini ऐप एक्टिविटी” का ऑप्शन चुनें.

4. अब टॉगल को Off कर दें.

हालांकि, यह जानना जरूरी है कि ऐप एक्टिविटी बंद करने के बावजूद भी आपकी बातचीत 72 घंटे तक सेव रह सकती है. 

Gemini को अन्य ऐप्स तक एक्सेस से कैसे रोकें

Gemini अब WhatsApp, फोन और मैसेज ऐप्स जैसे फीचर्स को एक्सेस कर सकता है ताकि वह आपकी ओर से कमांड पर काम कर सके. यदि आप चाहते हैं कि Gemini को इन ऐप्स तक एक्सेस न मिले, तो आप अपनी सेटिंग्स में जाकर इनकी परमिशन हटा सकते हैं:

1.Gemini ऐप खोलें और प्रोफाइल आइकन पर जाएं.

2. वहां “Apps” या “Permissions” का सेक्शन खोलें.

3. अब आप WhatsApp, Phone और Messages जैसी ऐप्स की एक्सेस को Disable कर सकते हैं.

ध्यान रखें कि इन एक्सेस को हटाने के बाद आप Gemini को वॉइस से कॉल करने, मैसेज भेजने या किसी चैट का जवाब देने जैसे फीचर्स के लिए इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

Google का यह अपडेट तकनीकी रूप से काफी उन्नत है, लेकिन यह यूज़र्स को अपनी निजता और सहूलियत के बीच संतुलन बैठाने की चुनौती भी देता है. अगर आप एक ऐसे यूज़र हैं जो स्मार्ट फीचर्स का भरपूर उपयोग करते हैं, तो यह बदलाव आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. लेकिन यदि आप अपनी निजी जानकारी को लेकर सतर्क हैं, तो इस बदलाव को गंभीरता से समझना और जरूरी सेटिंग्स को कस्टमाइज़ करना जरूरी है.

Advertisement
जब Modi सत्ता में आए तो अरब देशों से भारत के रिश्ते बिगड़ने का डर था ? Lalit Mishra
Advertisement
Advertisement