बुलंदशहर में श्मशान घाट में महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया BJP नेता, अंडरवियर में भागा, वीडियो वायरल
वीडियो सामने आने के बाद भी शिकारपुर पुलिस ने अभी तक राहुल बाल्मीकि के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. बीजेपी ने राहुल बाल्मीकि अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री पद का दायित्व सौंपा हुआ.

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से भारतीय जनता पार्टी के एक नेता से जुड़ा एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल बाल्मीकि को एक शादीशुदा महिला के साथ श्मशान घाट के पास आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है.
श्मशान घाट में पकड़े गए भाजपा नेता
घटना बुलंदशहर के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के कैलावन गांव स्थित श्मशान घाट की है. स्थानीय लोगों ने जब वहां एक संदिग्ध कार खड़ी देखी, तो उन्हें शक हुआ. पास जाकर देखने पर लोगों ने भाजपा नेता राहुल बाल्मीकि को एक महिला के साथ अर्धनग्न अवस्था में कार के अंदर पाया.
वीडियो में माफी मांगते दिखा नेता
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भाजपा नेता राहुल बाल्मीकि लोगों के पैर पकड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं. वहीं, उनके साथ मौजूद महिला अपना चेहरा दुपट्टे से छिपाने की कोशिश कर रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तेजी से चर्चा का विषय बन गया है.
भाजपा नेता फरार
मामले के तूल पकड़ने के बाद से ही राहुल बाल्मीकि फरार बताए जा रहे हैं. अभी तक भाजपा की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. राहुल बाल्मीकि को पार्टी ने अनुसूचित जाति मोर्चा का जिला मंत्री नियुक्त किया था.
जनता ने की सख्त कार्रवाई की मांग
इस घटना ने न सिर्फ भाजपा की छवि को धक्का पहुंचाया है, बल्कि स्थानीय जनता में भी भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर लोग पार्टी से राहुल बाल्मीकि को तत्काल बाहर निकालने और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.