Weather Update: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, क्या यही है मानसून की असली शुरुआत? मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
7 जुलाई की सुबह दिल्ली, नोएडा समेत पूरे एनसीआर में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश हुई. करीब 5 बजे बादलों की गड़गड़ाहट शुरू हुई और 5.30 बजे से पहले ही हल्की फुहारों के बाद तेज बारिश ने दस्तक दी. तय समय से पहले ही मॉनसून आ चुका था, लेकिन अब जाकर बारिश का असर नजर आया है. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिनभर बारिश और तेज हवाएं जारी रह सकती हैं.

दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाज़ियाबाद समेत पूरे एनसीआर के लोगों की सुबह आज एक अलग ही अंदाज में शुरू हुई. जहां एक ओर पिछले कई दिनों से लोग उमस और चिपचिपी गर्मी से बेहाल थे, वहीं आज यानी 7 जुलाई की सुबह का मंजर कुछ और ही था. करीब 5 बजे से ही आसमान में बादलों की गरज गूंजने लगी. गड़गड़ाहट ऐसी कि मानो बादल बरसने को आतुर हों. और फिर कुछ ही देर में मौसम ने करवट ली. हल्की फुहारों के साथ तेज़ हवाओं ने दस्तक दी और फिर देखते ही देखते अच्छी बारिश शुरू हो गई.
लोगों ने ली राहत की सांस
दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मॉनसून इस बार तय समय (30 जून) से पहले ही पहुंच गया था. लेकिन मॉनसून की इस शुरुआती आमद के बावजूद अब तक लोगों को राहत वाली बारिश नहीं मिल सकी थी. सोमवार सुबह-सुबह की इस झमाझम बारिश ने राजधानी और एनसीआर के लोगों को एक तरह से असली मॉनसून का अहसास दिला दिया. तापमान में गिरावट आई है और गर्म हवाओं की जगह अब ठंडी बयार ने ले ली है. लोगों के चेहरों पर राहत की मुस्कान साफ देखी जा सकती है. दिल्ली और एनसीआर में जहां एक ओर लोग बारिश का आनंद ले रहे हैं, वहीं यह भी जरूरी है कि सावधानी बरती जाए. बिजली चमकने की स्थिति में खुले मैदानों या पेड़ों के नीचे खड़े होना खतरनाक हो सकता है. साथ ही जलभराव वाले क्षेत्रों से बचने की सलाह भी दी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिन तक बारिश और आंधी का सिलसिला जारी रह सकता है, हालांकि इसकी तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है.
मौसम विभाग का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज पूरे दिन ऐसा ही मौसम बना रह सकता है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह के समय बिजली कड़कने के साथ तेज हवाएं और हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है, जिससे साफ है कि कहीं-कहीं पर तेज़ बारिश भी हो सकती है. तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. यानी गर्मी से राहत तो मिल ही चुकी है, और आगे भी मौसम कुछ दिनों तक मेहरबान बना रह सकता है.
सड़कों पर दिखा मानसून का असर
बारिश का असर सुबह-सुबह सड़कों पर साफ देखने को मिला. कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. जहां दिल्ली-NCR में बारिश ने राहत दी है, वहीं उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश आफत बन चुकी है. खासकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में हालात बेहद खराब हैं. भारी बारिश के कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहे हैं, जिससे रास्ते बंद पड़े हैं और कई घरों को नुकसान पहुंचा है. वहीं मैदानी इलाकों में उफनती नदियां और नाले संकट का सबब बन गए हैं. राज्य प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटा है, लेकिन खराब मौसम के कारण दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं.
बताते चलें कि आज की बारिश ने दिल्ली-एनसीआर में ना सिर्फ मौसम को बदला, बल्कि लोगों के मूड को भी खुशनुमा बना दिया. उमस और गर्मी से बेहाल लोगों को एक सुकून भरी सुबह मिली. हालांकि देश के अन्य हिस्सों में मौसम का यही रूप तबाही भी मचा रहा है. मॉनसून अपने पूरे रंग में है, लेकिन इसके साथ सतर्कता और समझदारी भी जरूरी है. आने वाले दिनों में अगर बारिश इसी तरह होती रही, तो यह कृषि और पर्यावरण दोनों के लिए एक सकारात्मक संकेत हो सकता है. उम्मीद है कि मॉनसून इस बार पूरे देश में संतुलित और लाभकारी साबित हो.