वाइब्रेंट गुजरात सिर्फ समिट नहीं, आधुनिक भारत की विकास यात्रा.... PMमोदी ने राजकोट से दिया विकास का बड़ा संदेश
राजकोट में वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात सिर्फ एक समिट नहीं, बल्कि आधुनिक भारत की विकास यात्रा है, जो दो दशकों में ग्लोबल बेंचमार्क बन चुकी है.
Follow Us:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के राजकोट में मारवाड़ी यूनिवर्सिटी में कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'जब वाइब्रेंट गुजरात समिट का मंच सजता है, तो मुझे यह सिर्फ समिट नहीं दिखती. मुझे यह 21वीं सदी के आधुनिक भारत की वह यात्रा नजर आती है, जो एक सपने से शुरू हुई और आज एक अटूट भरोसे तक पहुंच चुकी है.'
गुजरात का मतलब डेवलपमेंट
पीएम मोदी ने कहा कि दो दशकों में वाइब्रेंट गुजरात की यह यात्रा ग्लोबल बेंचमार्क बन गई है. वाइब्रेंट गुजरात समिट के विजन के साथ मैं पहले दिन से जुड़ा रहा हूं. सोमनाथ दादा के चरणों में सिर झुकाकर यह सफर शुरू हुआ है. मुझे वाइब्रेंट समिट में कोई समिट नहीं दिख रहा है. अब वाइब्रेंट समिट आगे बढ़ गया है। इसके 10 एडिशन हो चुके हैं. ग्लोबल पार्टनर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. यह समिट ग्लोबल ग्रोथ का एक बड़ा उदाहरण बन गया है. उन्होंने कहा कि ग्लोबल ग्रोथ पार्टनरशिप का एक प्लेटफॉर्म बन गया है. अब वाइब्रेंट समिट इन्वेस्टमेंट से आगे बढ़ गया है. गुजरात का मतलब डेवलपमेंट के साथ-साथ हेरिटेज भी है.पिछले दो दशकों में वाइब्रेंट समिट में बहुत कुछ नया हुआ है. यह समिट पोटेंशियल को रियलिटी में बदलता है.
दुनिया को भारत से उम्मीदें
पीएम मोदी ने कहा कि हम संभावनाओं पर फोकस करके आगे बढ़ रहे हैं. गुजरात में कोऑपरेटिव सेक्टर भी एक्टिव है. हम हर सेक्टर की संभावनाओं को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रहे हैं. भारत दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी बनने की ओर बढ़ रहा है. आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग देश है. आज भारत के पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम है. भारत ने पिछले कुछ सालों में बहुत तरक्की की है. आज ग्लोबल इंस्टीट्यूशन भारत को लेकर बुलिश हैं. आईएमएफ भारत को ग्लोबल ग्रोथ के इंजन के तौर पर दिखाता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत से दुनिया की उम्मीदें बढ़ रही हैं. भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है. इंफ्लेशन काबू में है. एग्रीकल्चर प्रोडक्शन में नए रिकॉर्ड बना रहा है. मिल्क प्रोडक्शन में नंबर वन है. जेनेरिक मेडिसिन प्रोडक्शन में नंबर वन है. दुनिया में जो सबसे ज्यादा वैक्सीन बनाता है, वो भारत है.
सौराष्ट्र के किस्मत बदलते हैं
पीएम मोदी ने आगे कहा कि सौराष्ट्र और कच्छ गुजरात के वो इलाके हैं जो हमें सिखाते हैं कि चुनौती कितनी भी बड़ी क्यों न हो, अगर आप ईमानदारी और मेहनत से काम करते हैं, तो आपको सफलता जरूर मिलेगी. इसी कच्छ ने भूकंप देखे हैं. सौराष्ट्र में सूखा पड़ा था. लोगों को पानी के लिए किलोमीटरों दूर जाना पड़ता था. हर तरफ मुश्किलें थीं. आज युवाओं ने सिर्फ़ उस समय की कहानियाँ सुनी हैं. लोग कच्छ और सौराष्ट्र में ज्यादा समय तक रहने को तैयार नहीं थे. लेकिन, इतिहास गवाह है और समय बदलता है. सौराष्ट्र और कच्छ के लोग मेहनत से अपनी किस्मत बदलते हैं.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की बदलती तस्वीर का प्रतीक है. उन्होंने भरोसा जताया कि कच्छ और सौराष्ट्र जैसे क्षेत्रों की विकास यात्रा आने वाले समय में देश की प्रगति को नई दिशा देगी और भारत दुनिया की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए आगे बढ़ता रहेगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें