Advertisement

भारतीयों के बिना नहीं चलेगी अमेरिकी गड्डी! ट्रंप के कारण खतरे में अमेरिकियों की रोजी-रोटी, बरसे डेमोक्रेट्स

भारत पर टैरिफ लगाकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड बुरे फंस गए है. अमेरिकी लोगों की रोजी-रोटी खतरे में पड़ गई है. वहीं दिल्ली से रिश्ते सुधारने को लेकर US सांसद लामबंद हो गए हैं. वहीं अमेरिका की दिग्गज सांसद और नेता प्रमिला जयपाल ने ट्रंप की आलोचना करते हुए बता दिया है कि US इकोनॉमी के लिए भारतीय कितने जरूरी हैं.

दशकों पुराने संबंध और सालों की कड़ी मेहनत के बाद मजबूत हुई कूटनीतिक भागीदारी को अपने इगो के लिए तिलांजलि देने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उनका विरोध हर पार्टी के नेता और सांसद कर रहे हैं. उनके खिलाफ उठ रही आवाज मुखर हो रही है और कहा जा रहा है कि भारत से रिश्ते बिगाड़ने की कीमत अमेरिकी लोगों को चुकानी पड़ेगी.

ट्रंप की वजह से खतरे में अमेरिकियों की रोजी-रोटी: जयपाल

इसी बीच अमेरिका में टैरिफ की वजह से हो रही व्यापारिक परेशानी और आव्रजन नीतियों को लेकर डेमोक्रेट्स का हमला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़ गया हैं। ये वही पार्टी है जिसके बारे में कहा जाता है कि उनके दौर में भारत के साथ संबंध उतने मधुर नहीं रहते हैं, जबकि रिपब्लिकन के दौर में इसे नई उर्जा मिल जाती है. ऐसे में अगर डेमोक्रेट्स सांसद ट्रंप पर हमलावर हैं, तो इससे भारत की बढ़ती साख और जरूरत का पता चलता है. इसी बीच यूएस कांग्रेस में भारतीय अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने राष्ट्रपति की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि टैरिफ बढ़ने से रोजी-रोटी खतरे में पड़ रही है। 

भारत विरोधी नफरत चिंता का विषय: अमेरिकी सांसद

जयपाल ने अमेरिका में बढ़ती भारत विरोधी नफरत पर भी चिंता जताई और इस बात पर जोर दिया कि भारतीय अमेरिकी हमारी अर्थव्यवस्था के लिए बहुत जरूरी हैं। वे हमारे समाज का एक जरूरी हिस्सा हैं। वे बड़ी 500 कंपनियों के साथ-साथ स्टार्टअप चला रहे हैं। उन्होंने भारत-अमेरिका संबंधों के लिए एक अधिक सशक्त, मूल्य-आधारित और नवाचार-केंद्रित दृष्टि की जरूरतों पर जोर दिया।

भारत की जड़ों पर गर्व: जयपाल

प्रमिला कांग्रेस में सेवा देने वाली पहली भारतीय अमेरिकन महिला हैं। उन्होंने कहा, "मुझे भारत में अपनी जड़ों पर बहुत गर्व है, जो मेरा जन्मस्थान है। उनकी मां अभी भी वहीं रहती हैं।" उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस की अकेली सदस्य हैं जो स्टूडेंट और एच-1बी वीजा दोनों पर रही हैं।

ट्रंप की नीति 120 सालों के व्यापार पर सबसे बड़ा संकट!

उन्होंने चेतावनी दी कि रोक लगाने वाली अप्रवासन नीति परिवारों और दोनों देशों के बीच व्यापार और रिश्तों को नुकसान पहुंचा रही है। जयपाल ने कहा कि उन्होंने भारतीय अमेरिकी उद्यमियों से सुना है कि टैरिफ बढ़ने से रोजी-रोटी खतरे में पड़ रही है। उनके जिले की एक पांचवीं पीढ़ी की कंपनी ने उन्हें बताया कि हाल की टैरिफ बढ़ोतरी 120 से ज्यादा सालों में उनके व्यापार के लिए सबसे बड़ा खतरा है।

भारत पर 50% टैरिफ लगाना गलत: जयपाल

प्रमिला ने सरकार के तरीकों को आर्थिक रूप से दूर की न सोचने वाला और रणनीतिक रूप से नुकसानदायक बताया। प्रमिला ने भारतीय सामानों पर 50 फीसदी टैरिफ लागू करने को लेकर भी ट्रंप सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि उन्होंने हाल ही में एक द्विपक्षीय (डेमोक्रेट और रिपब्लिकन) संयुक्त प्रस्ताव पेश किया है। इसका मकसद यह दिखाना है कि पिछले तीन दशकों से राष्ट्रपति क्लिंटन से लेकर राष्ट्रपति बुश, राष्ट्रपति ओबामा, राष्ट्रपति ट्रंप के पहले कार्यकाल से लेकर राष्ट्रपति बाइडेन तक अमेरिका की भारत को लेकर रणनीति लगातार एक ही दिशा में आगे बढ़ी है। संदेश साफ है कि अमेरिका और भारत दोनों सुरक्षा, शांति और खुशहाली का माहौल चाहते हैं।

चिंता में इंडियन डायसपोरा!

कैलिफोर्निया के डेमोक्रेट और कांग्रेस के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले भारतीय अमेरिकी सदस्यों में से एक, अमी बेरा ने भारत और अमेरिका के संबंधों के पीछे दोनों पार्टियों के समर्थन की गहराई पर जोर दिया। बेरा ने कहा कि उनके हालिया भारत दौरे ने एक परिपक्व रणनीतिक तालमेल पर जोर दिया। उन्होंने भारतीय अधिकारियों, बिजनेस लीडर्स, और मिलिट्री अधिकारियों के साथ बातचीत के बारे में बताया और कहा कि उनका अंदाजा था कि भारत उनके लॉन्ग-टर्म इंटरेस्ट को समझता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →