'अल्लाह ही है और कोई इबादत...', मंदिर के सामने सेल्फी लेने वाले मुस्लिम सिपाही सोहेल खान के स्टेट्स पर विवाद, हिंदू संगठनों ने दर्ज कराई शिकायत
गाजियाबाद के एक मुस्लिम सिपाही के सेल्फी स्टेटस पर विवाद बढ़ गया है. बता दें कि सिपाही ने जन्माष्टमी के दिन मंदिर के सामने खड़े होकर एक सेल्फी ली थी, उसके बाद अपने फोटो को व्हाट्सएप स्टेटस पर "अल्लाह ही है और कोई इबादत के लायक नहीं है" गाने के साथ शेयर किया, उसके बाद जैसे ही हिंदू धर्म से जुड़े लोगों ने यह स्टेट्स देखा. वैसे ही विवाद शुरू हो गया.
Follow Us:
यूपी के गाजियाबाद में एक सिपाही का विवादित वीडियो सामने आया है. आरोपी सिपाही का नाम सोहेल खान है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कुछ हिंदूवादी संगठनों ने आपत्ति जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि सिपाही ने भगवान का अपमान किया है. यह पूरा विवाद जन्माष्टमी के दौरान मंदिर के सामने खड़े होकर सेल्फी लेने से शुरू हुआ. फिलहाल सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि गाजियाबाद के एक मुस्लिम सिपाही ने जन्माष्टमी के दिन मंदिर के सामने खड़े होकर एक सेल्फी ली थी, उसने इस सेल्फी फोटो को अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाया. इसमें उसने गाना लगाया कि "अल्लाह ही है और कोई इबादत के लायक नहीं है", उसके बाद जैसे ही लोगों ने यह गाना देखा. वैसे ही वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
गाजियाबाद जिले की मधुबन बापूधानी थाने में तैनात मुस्लिम सिपाही सोहेल खान का वीडियो फेसबुक, ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें मंदिर के बाहर खड़ा होकर बैकग्राउंड में एक धुन बज रही है कि "अल्लाह ही है और कोई इबादत के लायक नहीं है",
शिकायत के बाद सिपाही लाइन हाजिर
सिपाही सोहेल खान की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई हिंदू संगठनों के अलावा आम लोगों ने इसे सांप्रदायिक सद्भाव के खिलाफ बताया. वहीं कई यूजर्स ने गाजियाबाद और उत्तर प्रदेश पुलिस की ऑफिशियल X हैंडल पर शिकायत की. उसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक्शन लिया और सिपाही को लाइन कर दिया.
पुलिस अधिकारी का बयान
इस मामले पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना से सामाजिक माहौल खराब होने की आशंका थी, इसलिए तुरंत कार्रवाई की गई. सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया. वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 'हम इस पूरे मामले की पूरी जांच कर रहे हैं. अगर किसी भी तरह की लापरवाही सामने आती है, तो इस तरह के व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस पर कड़ा से कड़ा एक्शन होगा. हम सभी से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हैं. पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी.
सीएम योगी तक पहुंची शिकायत
सिपाही की वीडियो पर हिंदू रक्षा दल संगठन ने नाराजगी जताते हुए अपनी शिकायत सीएम योगी और गाजियाबाद पुलिस में दर्ज कराई है. इस संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने X पर सीएम योगी, गाजियाबाद पुलिस और दूसरे बड़े अधिकारियों को टैग करते हुए सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने इसे पुलिस की वर्दी में अस्वीकार्य व्यवहार बताया है. पिंकी का कहना है कि यह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement