Advertisement

योगी सरकार का नकल पर तगड़ा वार, धुरंधर भी नहीं कर पाएंगे कॉपियों की अदला-बदली, UP बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव

CM Yogi: नकल माफिया को रोकने और कॉपियों की अदला-बदली खत्म करने के लिए बोर्ड ने उत्तर-पुस्तिकाओं का लेआउट पहली बार पूरी तरह बदल दिया है. बोर्ड के सौ साल के इतिहास में ऐसा बदलाव कभी नहीं हुआ था.

06 Dec, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
11:26 AM )
योगी सरकार का नकल पर तगड़ा वार, धुरंधर भी नहीं कर पाएंगे कॉपियों की अदला-बदली, UP बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव
Image Source: Social Media

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड, जिसे एशिया का सबसे बड़ा बोर्ड माना जाता है, इस बार अपनी परीक्षाओं को पूरी तरह नकल-रहित बनाने के लिए नए और सख्त कदम उठा रहा है. नकल माफिया को रोकने और कॉपियों की अदला-बदली खत्म करने के लिए बोर्ड ने उत्तर-पुस्तिकाओं का लेआउट पहली बार पूरी तरह बदल दिया है. बोर्ड के सौ साल के इतिहास में ऐसा बदलाव कभी नहीं हुआ था. इस नई व्यवस्था का उद्देश्य सिर्फ एक है नकल को पूरी तरह रोकना और परीक्षाओं को निष्पक्ष तरीके से करवाना.
 
2026 की परीक्षाएँ 18 फरवरी से 12 मार्च तक


यूपी बोर्ड की 2026 की हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाएँ 18 फरवरी से 12 मार्च तक होनी हैं. इस बार हाई स्कूल और इंटर मिलाकर 52,30,297 छात्र-छात्राएँ परीक्षा देने जा रहे हैं. इनमें हाई स्कूल के 27,50,945 और इंटरमीडिएट के 24,79,352 परीक्षार्थी शामिल हैं.
इन सभी छात्रों के लिए बोर्ड करीब 2 करोड़ 60 लाख कॉपियाँ छपवा रहा है, जिन्हें परीक्षा से पहले जनवरी में सभी जिलों को भेज दिया जाएगा.

ठंड बढ़ने से पहले योगी सरकार का बड़ा ऐलान, मुफ्त में बांटे जाएंगे कंबल

कॉपियों की अदला-बदली रोकने के लिए कड़ा कदम

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के अनुसार इस बार कॉपियों का लेआउट पूरी तरह बदल दिया गया है. पहले कॉपियाँ चौड़ाई में होती थीं, लेकिन अब उन्हें लंबाई वाले लेआउट में छापा जा रहा है. इससे कॉपी की अदला-बदली की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी.
इसके अलावा कॉपियों में पहले से ज्यादा सुरक्षा फीचर जोड़ दिए गए हैं ताकि कोई भी नकल माफिया डुप्लीकेट कॉपी न बना सके या बदल न सके.

कॉपियों में क्या-क्या बदलाव किए गए?

1. लेआउट में बदलाव
- पहले की तरह चौड़ी कॉपी नहीं मिलेगी. अब कॉपियाँ लंबी डिज़ाइन में होंगी ताकि उनकी पहचान आसानी से हो सके और चोरी-छुपे कॉपी बदलना मुश्किल हो जाए.

 2. कॉपियों के रंग भी बदल दिए गए - इंटरमीडिएट की A कॉपी
24 पेज की
मैजेंटा (गुलाबी), प्रिंटिंग
इंटरमीडिएट की B कॉपी
12 पेज की
हरी (ग्रीन), कॉपी
हाई स्कूल की A कॉपी
18 पेज की
ब्राउन रंग, 
हाई स्कूल की B कॉपी
12 पेज की
ग्रीन रंग

 3. हर पेज पर बोर्ड का मोनोग्राम
- हर पेज पर माध्यमिक शिक्षा परिषद का मोनोग्राम होगा. इससे कॉपी बदलना या नकली कॉपी छपवाना नामुमकिन जैसा हो जाएगा.

कॉपियाँ सिर्फ सरकारी प्रेस में छपेंगी
- बोर्ड ने यह भी व्यवस्था की है कि कॉपियाँ किसी निजी प्रेस में नहीं छपेंगी. सभी कॉपियाँ प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी और रामपुर की सरकारी प्रेस (राजकीय मुद्रणालय) में ही छापी जा रही हैं. इससे प्रिंटिंग के दौरान भी कोई गड़बड़ी करने की गुंजाइश नहीं रहेगी.

छात्रों को लिखने का अनुभव होगा बेहतर


यह भी पढ़ें

बोर्ड के सचिव का कहना है कि नया लेआउट छात्रों के लिखने के अनुभव को और आसान बनाएगा. छात्र जिस तरह से अब तक लिखते आए हैं, लगभग उसी फॉर्मेट में नई कॉपियाँ भी होंगी, जिससे उन्हें किसी तरह की कठिनाई नहीं होगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें