महिला बनती थी फर्जी दुल्हन... पुजारी कराता था बड़ी डील... जम्मू पुलिस ने किया 'फर्जी शादी' गिरोह का भंडाफोड़
जम्मू पुलिस ने अखनूर में शादी को लेकर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. इसमें कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस ग्रुप में एक महिला भी थी, जो फर्जी दुल्हन के रूप में पेश होती थी. यह सभी लोग शादी का फर्जी इंतजाम करके पीड़ितों को ठगा करते थे. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब 11 अगस्त को अखनूर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज हुई.
Follow Us:
जम्मू पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जिनमें एक महिला फर्जी दुल्हन बनकर शादी का झांसा देकर और इंतजाम के नाम पर ठगी करती थी. इस गैंग में पुजारी भी शामिल था. इस मामले में कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. सूत्रों के मुताबिक यह सभी मिलकर एक मैरिज ब्यूरो भी चलाते थे. इनमें कई अन्य लोगों के साथ भी ठगी की जानकारी सामने आ रही है.
शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
बता दें कि जम्मू पुलिस ने अखनूर में शादी को लेकर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. इसमें कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस ग्रुप में एक महिला भी थी, जो फर्जी दुल्हन के रुपए पेश होती थी. यह सभी लोग शादी का फर्जी इंतजाम करके पीड़ितों को ठगा करते थे. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब 11 अगस्त को अखनूर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज हुई. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4)/82(2)/61(2) के तहत मामला दर्ज किया है. इस गिरोह का पर्दाफाश करने में चौकी चौरा के प्रभारी पुलिस अधिकारी विनय कोटवाल, अखनूर के स्टेशन हाउस ऑफिसर और एसडीपीओ अखनूर ने बड़ी भूमिका निभाई.
पीड़ित ने बताई गिरोह की पूरी कहानी
दरअसल, जम्मू धाना छपरी, चौकी चौरा के रहने वाले दीपक कुमार ने बतौर शिकायतकर्ता अपनी शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह बलदेव राज का बेटा है. उसने हाल ही में राशपाल चंद (चतरु राम का बेटा, डोरी डागर, चौकी चौरा) से संपर्क किया. उसके बाद उसने केंद्र शासित प्रदेश के बाहर से शादी का प्रस्ताव दिया और 3 लाख रुपए मांगे, लेकिन हमने जैसे ही पैसा दिया, अगले दिन शादी के बाद दुल्हन और उसके साथी दो दिन में ही भाग गए. इस तरह उन्होंने हमे ठगने का काम किया.
शादी ब्यूरो के नाम पर की धोखाधड़ी
पुलिस की जांच में यह जानकारी सामने आई है कि यह गिरोह शादी ब्यूरो के नाम पर धोखाधड़ी का नेटवर्क चला रहा था. यह लोग दुल्हन, पुजारी और अन्य औपचारिकताओं की व्यवस्था करते थे. फिर शादी के तुरंत बाद दुल्हन किसी न किसी बहाने से शिकायतकर्ता को छोड़ देती थी. इनमें ज्यादातर पीड़ित समाज में अपनी इज्जत और सम्मान की वजह से अपने साथ हुई घटनाओं की शिकायत करने से बचते थे. हालांकि, पुलिस ने अब इस गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है.
कई अन्य पीड़ित भी आए सामने
इस मामले में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी लोगों से पूछताछ जारी है. वहीं 4 अन्य पीड़ित भी सामने आए हैं. इनमें 2 अखनूर और 2 नगरोटा के रहने वाले हैं. जम्मू के एसपी ग्रामीण और एसएसपी की निगरानी में यह पूरी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने दोषी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की बात कही है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement