Advertisement

अब WhatsApp चैट्स रहेंगी छिपी और सुरक्षित, जानिए नया Chat Lock फीचर कैसे काम करता है?

WhatsApp ने हाल ही में "Chat Lock" नाम का एक नया प्राइवेसी फीचर लॉन्च किया है.इस फीचर की मदद से यूज़र्स अब किसी भी खास चैट को पासकोड, फिंगरप्रिंट या फेस आईडी से लॉक कर सकते हैं.

26 Apr, 2025
( Updated: 26 Apr, 2025
03:01 PM )
अब WhatsApp चैट्स रहेंगी छिपी और सुरक्षित, जानिए नया Chat Lock फीचर कैसे काम करता है?
Google

WhatsApp Features:  अपने यूज़र्स की सुरक्षा और प्राइवेसी को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है.अब एक और नया और ज़रूरी प्राइवेसी फीचर WhatsApp में जुड़ चुका है, जो आपकी चैट्स को पहले से कहीं ज़्यादा सुरक्षित और निजी बना देगा. इस फीचर की मदद से अब आपकी पर्सनल बातचीत किसी की भी नज़रों से पूरी तरह छिपी रहेगी – चाहे वो आपके फोन में ही क्यों न हो.

क्या है WhatsApp का नया प्राइवेसी फीचर?

WhatsApp ने हाल ही में "Chat Lock" नाम का एक नया प्राइवेसी फीचर लॉन्च किया है.इस फीचर की मदद से यूज़र्स अब किसी भी खास चैट को पासकोड, फिंगरप्रिंट या फेस आईडी से लॉक कर सकते हैं. यानी आपकी कोई पर्सनल या सेंसिटिव चैट अब आपके फोन का इस्तेमाल करने वाले किसी और इंसान को दिखाई नहीं देगी.

Chat Lock फीचर क्यों है खास?

1. आपकी चैट अब सिर्फ आप ही खोल सकते हैं

2. चैट नोटिफिकेशन में मैसेज का नाम या कंटेंट नहीं दिखेगा

3. लॉक की गई चैट एक अलग फोल्डर में छिपा दी जाती है

4. फेस आईडी, फिंगरप्रिंट या पासकोड से ही ओपन हो पाएगी

5. यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो अपना फोन दूसरों को दे देते हैं लेकिन नहीं चाहते कि कोई उनकी निजी बातचीत देखे.

 कैसे करें Chat Lock फीचर एक्टिवेट?

Chat Lock को एक्टिवेट करना बेहद आसान है। बस नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

1. WhatsApp ओपन करें और उस चैट को खोलें जिसे आप लॉक करना चाहते हैं

2. चैट की प्रोफाइल (नाम) पर टैप करें

3. नीचे स्क्रॉल करें और "Chat Lock" ऑप्शन पर क्लिक करें

4. अब "This Chat is Locked" को ऑन करें

5. आपसे फिंगरप्रिंट, फेस आईडी या पासकोड से कन्फर्मेशन मांगी जाएगी

6. एक बार एक्टिवेट हो जाने के बाद, वह चैट एक Locked Chats फोल्डर में चली जाएगी

 Locked Chats कहां मिलेंगी?

जब भी आप कोई चैट लॉक करते हैं, वो चैट WhatsApp की होम स्क्रीन से हट जाती है और एक नए Hidden Folder में जाती है जिसे "Locked Chats" कहा जाता है. आप इसे केवल फिंगरप्रिंट या पासकोड से ही खोल सकते हैं.

ध्यान रखने योग्य बातें

1. ये फीचर फिलहाल इंडिविजुअल चैट्स के लिए उपलब्ध है, ग्रुप चैट्स को लॉक करने की सुविधा जल्द आ सकती है

2. अगर आप पासकोड भूल जाते हैं, तो WhatsApp से चैट एक्सेस नहीं कर पाएंगे

3. चैट लॉक करने के बाद उसकी मीडिया फाइल्स (फोटो/वीडियो) भी गैलरी में सेव नहीं होती जब तक आप सेटिंग्स न बदलें

फीचर पाने के लिए WhatsApp अपडेट करें

अगर आपको ये फीचर अपने WhatsApp में नहीं दिख रहा है, तो सबसे पहले Google Play Store या Apple App Store से WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन अपडेट कर लें. इसके बाद सेटिंग्स में जाकर इसे चेक करें.

यह भी पढ़ें

WhatsApp का नया Chat Lock फीचर यूज़र्स को एक और लेवल की प्राइवेसी देता है, जो आज के डिजिटल समय में बहुत जरूरी है.अब आपकी पर्सनल बातें सिर्फ आपके लिए रहेंगी – कोई दूसरा उन्हें देख भी नहीं पाएगा। अगर आप भी अपनी चैट्स को प्राइवेट रखना चाहते हैं, तो तुरंत इस फीचर को एक्टिवेट करें और बिना चिंता के WhatsApp का इस्तेमाल करें.

Tags

Advertisement
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें