Apple Event 2025: iPhone 17 हुआ सुपर स्मार्ट, कैमरा और डिस्प्ले में आए धमाकेदार बदलाव!
Apple Event 2025: अब तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI को लेकर थोड़ा पीछे था, लेकिन अब कंपनी इसमें भी एंट्री करने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple अपने AI फीचर्स को “Apple Intelligence” नाम से पेश करेगा.
Follow Us:
Apple Event 2025: आज एक बड़ा इवेंट करने जा रहा है, जिसका नाम है "Awe-Dropping". इस इवेंट में कंपनी अपने नए स्मार्टफोन्स की सीरीज iPhone 17 लॉन्च करेगी. हर बार की तरह, इस बार भी लोगों की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं, और माना जा रहा है कि कंपनी अपने पुराने मॉडल्स से काफी अलग और एडवांस फीचर्स इस बार देने जा रही है.
कुल चार नए iPhone होंगे लॉन्च
इस बार Apple सिर्फ एक या दो नहीं, बल्कि चार नए iPhone मॉडल लॉन्च करने वाला है. ये चार मॉडल होंगे:
iPhone 17
iPhone 17 Air
iPhone 17 Pro
iPhone 17 Pro Max
हर मॉडल में कुछ अलग-अलग फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, लेकिन सभी में नए और बेहतरीन अपग्रेड्स आने की उम्मीद है.
iPhone 17 में मिलेगा 120Hz का स्मूद डिस्प्ले
अब बात करते हैं सबसे पहले डिस्प्ले की iPhone 16 के बेस मॉडल में 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता था, जो थोड़ी पुरानी टेक्नोलॉजी मानी जाती है. लेकिन इस बार iPhone 17 में कंपनी 120Hz का रिफ्रेश रेट देने जा रही है, जिससे स्क्रीन काफी स्मूद और फास्ट महसूस होगी.यह वही तकनीक है जो अब तक सिर्फ महंगे या प्रो मॉडल्स में मिलती थी, लेकिन अब बेस मॉडल में भी आने की उम्मीद है. इससे गेमिंग, वीडियो और स्क्रॉलिंग का एक्सपीरियंस बहुत शानदार हो जाएगा.
बेहतर Telephoto कैमरा मिलने की उम्मीद
iPhone 17 Pro और Pro Max में कैमरा को भी काफी अपग्रेड किया जाएगा. अब तक Apple सिर्फ अपने प्रो मॉडल्स में ही Telephoto Lens देता था। लेकिन अब iPhone 17 और 17 Air में भी इस लेंस के आने की चर्चा है. इस बार कंपनी कैमरे को और पावरफुल बना सकती है और 48MP का Telephoto कैमरा दे सकती है, जिससे दूर की चीजों की भी साफ फोटो ली जा सकेगी.
अब सेल्फी भी होगी और ज्यादा शानदार
जो लोग सेल्फी लेना पसंद करते हैं उनके लिए भी अच्छी खबर है. इस बार iPhone 17 सीरीज में 24MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. अब तक iPhone के फ्रंट कैमरे ठीक-ठाक ही रहे हैं, लेकिन अब Apple इसमें भी बड़ी छलांग लगाने जा रही है. इससे वीडियो कॉल, इंस्टाग्राम रील्स और सेल्फी फोटोज का क्वालिटी काफी बेहतर हो जाएगा.
Apple लाएगा अपने AI फीचर्स
यह भी पढ़ें
Apple अब तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI को लेकर थोड़ा पीछे था, लेकिन अब कंपनी इसमें भी एंट्री करने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple अपने AI फीचर्स को “Apple Intelligence” नाम से पेश करेगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें